जेसीबी से हो रहा था मनरेगा का कार्य, कुयें में गिर गयी जेसीबी

वैढ़न,सिंगरौली। जिले के चितरंगी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ठटरा के ग्राम ठटरा में लघु तालाब निर्माण (शिवपूजन जायसवाल) कार्य मनरेगा मजदूरों से ना करा कर जेसीबी मशीन द्वारा रात में कराया जा रहा था। लघु तालाब निर्माण स्थल के बगल में कुआं भी था और कुएं में निर्माण कार्य कर रही जेसीबी मशीन जा गिरी। दुर्घटना में आपरेटर या अन्य किसी के घायल होने की खबर नहीं है। स्थानीय लोगों द्वारा जेसीबी मशीन को बाहर निकाला गया।
गांव के गरीब मजदूरों को राहत पहुचाने के सरकार द्वारा मनरेगा योजना चलायी जा रही है परन्तु मजदूरों को हक मारकर ग्राम पंचायतों द्वारा जेसीबी मशीन से कार्य कराकर मजदूरों के हक पर डाका डाला जा रहा है। लोगों का कहना है कि मनरेगा मजदूरों का हक मारने वाले जवाब दारो के विरूद्ध कार्रवाई होनी चाहिए साथ ही साथ जेसीबी मशीन मालिक के ऊपर भी कार्रवाई होनी चाहिए।