मोदी सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल गांव, गरीब, आदिवासी कल्याण के लिये समर्पित रहा है: बाबू लाल मरांडी
झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री ने बगैया मे जनसभा को किया संबोधित

वैढ़न,सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे चल रही सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्र व्यापी विशेष जन सम्पर्क अभियान चला रही है, पार्टी का मानना है कि पिछले 9 वर्ष सेवा सुशासन और गरीब कल्याण मे समर्पित रहे हैं। जन सम्पर्क अभियान के तहत जिले मे केंद्रीय सचेतक के रूप मे पधारे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबू लाल मरांडी एवं राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने जिले भर मे आयोजित कई कार्यक्रमों मे हिस्सा लिया। विकास तीर्थ दर्शन के अंतर्गत दोनो सचेतकों ने पार्टी पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ नौगढ़ मे निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज तथा सिगरौलिया स्थित हवाई पट्टी का भी अवलोकन किया। तय कार्यक्रम के अनुसार सचेतकों ने चितरंगी विधानसभा स्थित बगैया ग्राम मे विशाल जन सम्मेलन मे भी हिस्सा लिया जहां मुख्य रूप से सांसद रीति पाठक, प्रदेश मंत्री राजेश पांडेय, जिला संगठन प्रभारी श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, क्षेत्रीय विधायक अमर सिंह, सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य भी उपस्थित रहे।
विशाल जन समूह को संबोधित करते हुये केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ये जिला जनजातीय बाहुल्य जिला है तथा हमारी सरकार ने जो जनजातीय एवं क्षेत्रीय विकास किया है वो सराहनीय है। मै प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मे जो हमारी सरकार ने पिछले 9 वर्षों मे कार्य किया है वो मैं आपको बताने आया हूं। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम मे बाबू लाल मरांडी ने कहा कि गांव, गरीब और आदिवासी के उत्थान के लिए जितनी योजनाएं इस सरकार ने चलाई उतना भारत के इतिहास मे कभी नहीं हुआ। गरीब कल्याण योजना के माध्यम से आपके परिवार के हर व्यक्ति को खाद्यान्न उपलब्ध हो रहा है, घर घर पानी पहुंचे इसके लिये नल जल योजना चलाई जा रही है। कोई गरीब इलाज के आभाव मे न रहे इसके लिये आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है, गरीबों के बच्चों की शिक्षा के लिये अनेकों योजनाएं हैं। हर गरीब को अपना पक्का मकान मिले ऐसा सोचने वाला प्रधानमंत्री पहले कभी नहीं हुआ। राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी ने पिछले 9 साल की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। क्षेत्रीय सांसद रीती पाठक ने बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनको जनजातीय समाज का गौरव बताया। कार्यक्रम को प्रदेश मंत्री राजेश पांडेय एवं जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने भी संबोधित किया। जन सभा मे स्वागत उद्बोधन भाषण स्थानीय विधायक अमर सिंह ने दिया तथा आभार प्रकट करने का कार्य पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डाक्टर रविन्द्र सिंह ने किया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह, निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राधा सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र गोयल, प्रेमवती खैरवार जिला उपाध्यक्ष सुंदरलाल शाह, चंद्रिका वैश्य, जिला महामंत्री राजकुमार दुबे, लालपति साकेत, जिला मंत्री कलावती यादव, पूनम गुप्ता, प्रवेन्द्र धर द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष शारदा शर्मा, वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र सिंह वैश्य, श्रवण वैश्य, सुग्रीव पाठक, राजेश सिंह तथा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।