महिला सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित होगी लाडली बहना योजना: प्रभारी मंत्री
कहा-हमारी सरकार जो वादा करती है उसे निभाती है, सांसद सीधी ने कहा-बहनों के चेहरे की खुशी लाड़ली बहना योजना के सफलता जीता जागता प्रमाण्र

वैढ़न,सिंगरौली। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लाड़ली बहना उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य समारोह का आयोजन मल्हार पार्क में जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन एवं श्रम विभाग के मुख्य अतिथि एवं सांसद सीधी सिंगरौली श्रीमती रीती पाठक की अध्यक्षता तथा सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष कांत देव सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, कलेक्टर श्री अरूण परमार, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी की गरिमामय उपस्थित में आयोजिता हुआ। सामारोह का शुुभारंभी प्रभारी मंत्री सहित उपस्थित अतिथियो द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री के द्वारा योजना से लाभांवित महिलाओं का अभिनंदन किया। समारोह में जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के बहनों के नाम उद्बोधन का सजीव प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से जिले की 1 लाख 94 हजार से अधिक बहनों के खाते में एक हजार रूपये की राशि अंतरित की।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि लाडली बहना योजना नारी सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित होगी। हमारे मुख्यमंत्री एवं सरकार जो सकल्प करती है उसे पूरा करती है इसका जीता जागत प्रमाण है कि आज मुख्यमंत्री अपने बहनो के खातो में सिंगल क्लीक के माध्यम से 1 हजार रूपये की राशि आंतरित कर रहे है। उन्होने कहा कि लाड़ली बहना योजना से प्राप्त राशि का महिलाएं सदुपयोग इस राशि से घर की छोटी मोटी जरूरतो पूरी होगी। उन्होने कहा कि आज का दिन लाड़ली बहनों के लिए ऐतिहासिक दिन है इस योजना के प्रारंभ होने के साथ ही उन्हें जिस दिन का इंतजार था वह दिन आ गया है। मुख्यमंत्री जी ने आज जिले की लाखों बहनों के बैंक खाते में एक हजार रूपये की राशि अंतरित की है। बहनों के चेहरे की खुशी लाड़ली बहना योजना की सफलता को बता रही है। किसी ने सोचा नहीं था कि मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना जैसी योजना लागू होगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना और लाड़ली बहना योजना लागू करके यह सिद्ध कर दिया कि महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के उत्थान के वे सबसे बड़े पैरोंकार हैं। मुख्यमंत्री जी ने महिलाओं के अबला कहने का मिथक तोड़ दिया है अब बेटियां और बहनें हर क्षेत्र में आगे बढ़कर सफलताएं प्राप्त कर रही हैं। उन्होने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा नर्मदा जयंती के अवसर पर मॉ नर्मदा दर्शन उपरांत लाडली बहनो के लिए यह योजना लागू करने का संकल्प लिया गया जो आज पूरा हुआ। उन्होने कहा कि भैया दूज के दिन तो भाई एक दिन के लिए आते है अब बहनो को थोड़ा बहुत उपहार देकर चले जाते है किंतु लाडली बहनो के शिवराज सिंह भैय अब हर महिने एक हजार रूपये देगे। अब बहनो को किसी के उपर आश्रित नही रहना पड़ेगा।
वही समारोह उपस्थित बहनो को संबोधित करते हुये सांसद श्रीमती रीती पाठक ने कहा कि हर महीने इस योजना से मिलने वाली एक हजार रूपये की राशि बहनों के लिए मददगार साबित होगी। घर गृहस्थी की छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें अब किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। इस योजना से महिलाओं को आर्थिक रूप से संबल मिलने के साथ विकास की नई रोशनी मिलेगी। उन्होने कहा कि मै शिवराज सिंह भैया को धन्यवाद देती हू कि आज जहा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाऐ संचालित का हर वर्ग को आत्म निर्भर बनाया जा रहा है वही आज नारी शसक्तिकरण का अनुपम उदाहरण हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा पेश किया गया है। आज बेटियो के पढ़ाई लिखाई शादी विवाह तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री करा रहे इसके लिए मै फिर से अपने भैया बुजुर्ग के श्रवण कुमार को प्रदेश की सभी बहनो, भांजियो की ओर धन्यवाद देती हू।
समारोह में सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री रामलल्लू बैस ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी द्वारा आज अपने बहनो को जो सौगात दी गई है इसके बारे में किसी ने सोचा भी नही था। आज जिले की 1 लाख 94 हजार बहनो के खातो में एक हजार रूपयें कि पहली किस्त पहुचेगी तो वो खुशियो से झूम उठेगी। मै अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस योजना को लागू करने के लिए दिल से धन्यवाद देता हू। आज जिले के सभी ग्राम पंचायतो नगर निगम के वार्डो में लाडली बहनो ने अपने घर के सामने दीप जलाकर योजना लागू करने के लिए मुख्यमंत्री जी का अभिनदन किया। इस अवसर पर पार्षद श्रीमती सीमा जयसवाल, गौरी गुप्ता, वरिष्ट समाजसेवी राजकुमार दुबे,विनोद चौबे, संदीप चौबे, अर्जुन गुप्ता, गिरिजा पाण्डेय, विजया सिंह, आशा गुप्ता, राजेन्द्र पाल, सहित अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, आयुक्त नगर निगम पवन कुमार सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, सहित जिलाधिकारी भारी सख्या में लाडली बहने उपस्थित रही।