मध्य प्रदेश

नारी सम्मान योजना के तहत कांग्रेस द्वारा भरे गये सैकड़ों महिलाओं के फार्म

प्रवीण सिंह चौहान की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी द्वारा मटवई में हुआ आयोजन

वैढ़न,सिंगरौली। कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे नारी सम्मान योजना के तहत आज मटवई में सभा का आयोजन कर प्रवीण सिंह चौहान के द्वारा सैकड़ों की संख्या में महिलाओं एवं 18 वर्ष की आयु से अधिक बच्चियों के नारी सम्मान योजना के फॉर्म भराए गए। उक्त प्रक्रिया के तहत यह बताया गया कि यदि कांग्रेस की सरकार बनती है कमलनाथ जी के द्वारा यह वचन दिया गया है कि प्रत्येक महिलाओं को उनके सम्मान की राशि पात्रता अनुसार 1500 प्रतिमा एवं एलपीजी गैस के दाम 500 किए जाएंगे इतना ही नहीं 100 यूनिट तक की बिजली मुफ्त में प्रदान की जाएगी और 200 यूनिट बिजली हाफ रेट पर प्रदान की जाएगी।

इस दौरान भाजपा सरकार के प्रति कार्यक्रम में उपस्थित तमाम महिलाओं ने रोष व्यक्त किया प्रवीण सिंह चौहान ने कहा कि लगातार 20 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार मध्यप्रदेश में विद्यमान है और जिले में 15 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के विधायक बनते आ रहे हैं किंतु यहां की परिस्थिति जस की तस है लोगों को सरकार से कोई विशेष राहत नहीं मिल रही है केवल सरकार जनता को लुभावने वादे करके वोट लेने का कार्य कर रही है और जनता का किसी भी प्रकार का कार्य सरकार के द्वारा नहीं किया जा रहा है ऐसे में सरकार को बदलने की आवश्यकता है सैकड़ों की तादाद में महिलाओं ने फॉर्म भर कर के समर्थन दिया उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे रणवीर सिंह कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पांडे युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अजय सिंह चंदेल राणा सिंह अनुपम पाठक एवं कई युवा कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की तादाद में उपस्थित महिलाओं एवं बेटियों के फॉर्म भरवाए।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV