सीएम हेल्प लाईन में लंबित प्रकरणो का तत्परता से निराकरण करे अधिकारी: कलेक्टर
लाडली बहना योजना अंतर्गत डीबीटी अनेबल जल्द से जल्द पूर्ण कराये: अरूण परमार

वैढ़न,सिंगरौली। सीएम हेल्पलाइन दर्ज शिकायतो में ऐसे विभाग जो अभी तक डी श्रेणी में है शिकायतो का निराकरण अपनी स्थिति में सुधार करे। विभागीय अधिकारी अपने अपने विभागो की लंबित शिकायतो का तत्परता के साथ निरारकरण कराये। सात दिवस के अंदर विभागीय अधिकारी शिकायतो को निराकृत कर पालन प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करे उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागर में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री अरूण परमार के द्वारा विभागीय अधिकारियो को दिया गया। उन्होने निर्देश दिया कि विभागीय अधिकारी लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करके विभाग की रैकिंग में सुधार लाये।
कलेक्टर ने कहा कि जिन विभागीय अधिकारियो के द्वारा सीएम हेल्प लाईन के शिकायतो के निराकरण में लापरवाही की जायेगी तो उनके विरूद्ध अनुशासनात्क कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने लाडली बहना योजना की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि जिले के ऐसे हितग्राही जिन्हे अभी तक योजना अंतर्गत 1 हजार रूपये की राशि प्राप्त नही हुई है समस्त उपखण्ड अधिकारियो सहित महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी बैंको में लंबित आधार लिंकिंग व डीबीटी सक्रिय करने के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराये ताकि शेष बचे हितग्राहियो के खातो में राशि आंतरित किया जा सके।
उन्होने वनाधिकार दवो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि ऐसे हितग्राही जिनके प्रकरणो का निराकरण अभी तक नही किया जा सका है उनके उनके दावो का शीघ्र परीक्षण कर कार्यवाही सुनिश्चित करे ताकि उन्हे वनाधिकार दवो का लाभ दिया जा सके। कलेक्टर गर्मी के मौशम को दृष्टिगत रखते हुये जिले में पेयजल उपलंब्धता की समीक्षा कर पेयजल आपूर्ति की जानकारी ली। उन्होन ईई पीएचई को निर्देश दिए कि पेयजल संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर प्राथमिकता से निराकरण कराएं।हैंडपंप खराब होने सहित पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु गठित टीमों की जानकारी लेते हुए और अधिक टीमों का गठन करने के निर्देश दिए जिससे कि हैंडपंप खराब होने की सूचना प्राप्त होते ही शीघ्रता से सुधारे जा सके। उन्होने निर्देश दिया ऐसे स्थल जहा पर पेयजल की अधिक समस्या हो रही वहा टैंकरो के माध्यम से पेयजल उपलंब्ध कराने की कार्यवाही करे। अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, एसडीएम माड़ा बी.पी पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर अरविंद झा, राजेश शुक्ला, उपसंचालक कृषि आशीष पाण्डेय, खाद्य आपूर्ति अधिकारी पी.सी चन्द्रवंशी, अधीक्षण यंत्री आरपी मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एनके जैन, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैढ़न अशोक मिश्रा, एलडीएम नितिन पटेल, महा र्प्रबंधक उद्योग एस.आर मंसूरी, उपसंचालक आदिवासी विकास संजय खेडकर, जिला रोजगार अधिकारी सीमा बर्मा सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।