उपस्वास्थ्य केन्द्र गोपला में पानी के लिए तरस रहे मरीज
कई शिकायतों के बावजूद नहीं हो सका समस्या का समाधान, प्रसव केन्द्र संचालन में हो रही दिक्कते

वैढ़न,सिंगरौली। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी के उपस्वास्थ्य केन्द्र गोपला में बोरवेल का जलस्तर नीचे चले जाने से मरीज तथा परिजन पानी के लिए तरस रहे हैं। कलेक्टर, विधायक, सांसद तक को शिकायत की गयी परन्तु कई महीने बीत जाने के बाद भी न तो दूसरा बोर हो सका और ना ही पानी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था बनायी जा सकी।
गोपला उपस्वास्थ्य केन्द्र की ए.एन.एम सविता आर्मो ने बताया कि हेण्डपंप के बोर की गहराई लगभग 160 फीट है। गर्मी के प्रारंभ से ही पानी की किल्लत प्रारंभ हो गयी जो कि मई महीने से पानी पूरी तरह समाप्त हो गया है। उन्होने बताया कि इस संबंध में जिला कलेक्टर से लेकर विधायक, सांसद को शिकायत की गयी परन्तु पानी की समस्या का समाधान आज तक नहीं हो सका।
ज्ञात हो कि मप्र सरकार द्वारा पूर्व मे आदेश जारी किये गये थे कि जहां पानी की किल्लत हो वहां गर्मी आने से पहले ही उसकी व्यवस्था कर दी जाये परन्तु कई शिकायतों के बाद भी उपस्वास्थ्य केन्द्र गोपला में पानी की व्यवस्था नहीं हो सकी। ए.एन.एम सविता आर्मो, आशा पर्यवेक्षक ममता गुर्जर, आशा शिवकुमारी, खुसराज देवी, सीता देवी सहित सरपंच विश्वनाथ कोल, प्रभावती, ने 13 जून को सांसद महोदया को एक शिकायती पत्र सौंपकर मांग किया गया है कि उपस्वास्थ्य केन्द्र गोपला में प्रसव केन्द्र संचालित करने में पानी के आभाव में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त समस्या को ध्यान में रखकर पानी की उचित व्यवस्था की जाये तथा बोरवेल की गहराई कम से कम तीन सौ फीट करायी जाये जिससे पानी की किल्लत से निजात मिल सके।
इनका कहना है
मामला संज्ञान में आया है। जल्द से जल्द दूसरा बोर कराकर पानी की व्यवस्था करायी जायेगी।
अरूण कुमार परमार
कलेक्टर,सिंगरौली