मध्य प्रदेश

वर्षा पूर्व सजहर घाटी मे चल रहे सड़क निर्माण कार्य को करे पूर्ण: सांसद सीधी

सीधी सिंगरौली एनएच 39 के प्रगति के संबंध में बैठक आयोजित

वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्ट्रेट सभागर में विगत दिवस सीधी सिंगरौली सांसद श्रीमती रीती पाठक के अध्यक्षता एवं कलेक्टर श्री अरूण परमार, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के उपस्थित में एनएच 39 के चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।बैठक के दौरान सांसद श्रीमती पाठक ने एमपीआरडीसी के अधिकारियो को निर्देश दिये कि मेरे द्वारा पूर्व में तीन स्थलो के कार्यो को बर्षात के पूर्व आवागमन की सुविधा बहाल करने हेतु निर्देश दिये गये थे। इसके बावजूद भी अभी तक कार्य की प्रगति संतोष जनक नही है। उन्होने कहा कि गोपद पुल, सजहर घाटी मोरवा में चल रहे सड़क निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने निर्देश दिये गये थे। आज भी सड़क निर्माण कार्य की स्थिति जस की तस है।

 

उन्होने कहा कि यदि तत्परता के साथ आवागमन सुविधा इन स्थलो पर नही की गई तो आवागमन में बड़ी कठिनाई होगी। वही कलेक्टर सिंगरौली द्वारा भी सजहर घाटी में जमी हुई मिट्टी को शीघ्र सही करने के साथ साथ आवागमन हेतु सड़क निर्माण कार्या को तत्परता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उन्होने निर्देश दिया कि एक बर्षात के पहले सजहर घाटी में सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करे यदि मिट्टी फिलिंग का कार्य सही नही किया गया तो अवागमन में कठिनाई होगी। इन सब स्थितियो को दृष्टिगत रखते हुये कार्य में प्रगति लाये। वही मोरवा में सड़क निर्माण कार्य को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

 

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा सजहर घाटी के आवागमन के साथ साथ गोपद पुल एवं मोरवा के सड़क के कार्य को देखते हुये निर्देश दिये कि यदि इन स्थलो पर बर्षात में सड़क में आवागम बंद होने यदि कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है तो उसके संबंध में नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए बर्षा के पूर्व आवागम की स्थिति बहाल करे। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, एमपीआडीसी के उप महाप्रबंधक समीर गोहर सहित संबंधित विभाग के वरिष्ट अधिकारी व्हीसी के माध्यम से जुड़े रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV