फर्जी दस्तावेजों के आधार पर की गयी अशोक सिंह परिहार की नियुक्ति, उप-रजिस्टार पर आम आदमी पार्टी ने लगाये गंभीर आरोप
आप जिलाध्यक्ष ने सबूतों के साथ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कहा-कार्यवाही नहीं हुयी तो देंगे अनिश्चितकालीन धरना

वैढ़न,सिंगरौली। आम आदमी पार्टी ने सिंगरौली जिले में पदस्थ उप रजिस्ट्रार अशोक सिंह परिहार पर गंभीर आरोप लगाये हैं। जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने शुक्रवार को सबूतों के साथ जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया है कि उप रजिस्ट्रार द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल की गयी है।
आप जिलाध्यक्ष ने कहा कि अशोक सिंह परिहार की नियुक्ति विकलांग कोटे से की गई है, जिसकी शिकायत भी 30/03/2022 को किया गया था जिसमें तत्कालीन कलेक्टर संज्ञान में लेते हुए तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया था जिसमें जांच प्रतिवेदन तैयार करने के लिए 1 सप्ताह का समय दिया गया था 3 सदस्य टीम में सिंगरौली उपखंड अधिकारी ऋषि पवार भी शामिल थे। जिन्होंने प्रिंट मीडिया के माध्यम से अपने वक्तव्य में कहा कि जांच प्रतिवेदन जिला कलेक्टर कार्यालय में भेज दिया गया है एवं शिकायत में कई आरोप सही पाए गए हैं उसके बावजूद भी जिला उप पंजीयक श्री अशोक सिंह परिहार के ऊपर आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।
आप जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूरे मामले में कही न कही जिला प्रशासन भी अशोक सिंह परिहार बचाव करती देखा जा रहा है। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि 1 सप्ताह के भीतर तीन सदस्यीय जांच दल के प्रतिवेदन की कॉपी सार्वजनिक की जाये एवं यदि उप पंजीयक महोदय दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाए अन्यथा आम आदमी पार्टी जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। आज के कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के जिला सचिव दिलीप मिश्रा जिला उपाध्यक्ष अनिता वैश्य, महिला जिलासचिव प्रियंका श्रीवास्तव, दीपक,एवं पंकज श्रीवास्तव शामिल थे।