मध्य प्रदेश

कांग्रेस की सरकार बनाइए कमलनाथ सभी वचन करेगे पूरा: अमित द्विवेदी

उर्ती, बरहपान व चरगोडा मे नारी सम्मान योजना के तहत भराए गए सैकड़ों महिलाओं का फार्म

 

वैढ़न,सिंगरौली। कांग्रेस की सरकार बनाइए जो वायदे हम और सरकार के द्वारा किया गया है वादे को हर हाल में पूरा करेंगे। कांग्रेस पार्टी महिलाओं के सम्मान में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। हमारे देश में नारी को देवी के रूप का दर्जा दिया गया है उनसे जो वादा करेंगे उस पर हर हाल में खरा उतरेंगे। उक्त बातें मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व गांधी चौपाल के जिला समन्वयक अमित द्विवेदी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र सिंगरौली के ग्राम उर्ती,बरहपान,चरगोडा मैं नारी सम्मान योजना के तहत भराय जा रहे फार्म के दौरान कही है। श्री द्विवेदी ने कहां की नारी सम्मान योजना का फार्म इसलिए भराया जा रहा है ताकि कांग्रेश की सरकार बनते ही जिन महिलाओं का फार्म भरा जा रहा है उनके खाते में हर माह 15 सो रुपए दिया जाएगा। यह कांग्रेस का वचन पत्र है। श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि जिस तरीके से महिलाओं को 15 सो रुपए दिए जाएंगे उसी तरह गैस भी 500 रुपये में प्रदान की जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का यह संदेश वचन पत्र के रूप में जनता को दिया जा रहा है।

 

वही स्टेट कोऑर्डिनेटर पिछड़ा वर्ग लखन लाल साह ने आगे कहा कि जनता जनार्दन का आशीर्वाद भरपूर मिले और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने हर गरीब के घर रोशन होंगे साथ ही महिलाओं युवाओं गरीबों के कल्याण के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की जाएंगी ताकि मध्य प्रदेश गरीबी राज्य से उवर सकें। नारी सम्मान योजना के तहत विधानसभा 80 सिंगरौली के ग्राम चरगोडा,उर्ती व बरहपान में सैकड़ों की तादाद में महिलाओं की भीड़ उमड़ी हुई थी। जहां महिलाओं ने बढ़ चढ़कर नारी सम्मान योजना का पंजीयन कराया है। मध्यप्रदेश में हर हाल में कांग्रेस की सरकार लाने का संकल्प भी दिया है। कार्यक्रम में सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विद्यापति शाह ने कहा कि आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संकल्प लिया है कि मध्य प्रदेश की जनता के उत्थान के लिए हर प्रयास करूंगा ताकि मध्य प्रदेश की गरीब जनता विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकें। इस दौरान दौरान सरपंच प्रतिनिधि अशोक जयसवाल, चक्रवर्ती जयसवाल, राजेंद्र गोड, उमेश कुमार, प्रेम सागर जायसवाल सहित सैकड़ों की तादात में महिलाएं व ग्रामीण जन मौजूद रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV