मध्य प्रदेश
24 को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने कांग्रेस करेगी धरना प्रदर्शन
भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार सहित विभिन्न समस्याओ को लेकर महामहिम राज्यपाल को सौंपा जायेगा ज्ञापन

वैढ़न,सिंगरौली। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार के विरोध में विभिन्न समस्याओं को लेकर 24 जून को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने ग्रामीण एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस हेतु तैयारी बैठक जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण की 20 जून को 3 बजे सर्किट हाउस माजन मोड़ पर रखी गई है। जिसमें कांग्रेस के सभी पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, स्थानीय प्रदेश के पदाधिकारी, जिला कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, एवं सभी कांग्रेस प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, कांग्रेस समर्थित सभी जनप्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहेंगे।