मां तुझे प्रणाम योजना के तहत 06 युवकों को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा वाघा-हुसैनीवाला हेतु पुलिस अधीक्षक ने किया रवाना

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के द्वारा मॉ तुझे प्रणाम योजनान्तर्गत सिंगरौली जिले से मेधावी, खेल, एन.सी.सी. इत्यादि सवंर्ग से चयनित युवको को आज भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा वाघा-हुसैनीवाला (अमृतसर, पंजाब) की अनुभव यात्रा पर भेजा गया। जिसमें से चयनित युवा- विष्णु चौरासिया, गुलशन कुमार प्रजापति, अमन कुमार, सिन्दु कुमार साकेत, प्रदीप कुमार एवं राजकुमार जयसवाल है।
पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी ने चयनित युवको को शुभकामनायें देकर रवाना किया। साथ ही चयनित युवाओं से कहा गया कि जिले से आधा लीटर पानी (अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु) एवं पेन डायरी (अपनी यात्रा को के दौरान संस्मरण लिखने हेतु) तथा अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से मिट्टी अपने साथ आवश्यक रूप से लाने हेतु बताया गया। अपने घर वापस आएंगे और वहां के अनुभूव अपने लोगों के साथ साझा करने को बताया गया।पुलिस अधीक्षक ने चयनित युवको को अनुशासन का पाठ भी पढाया गया। बताया गया कि यह यात्रा दुर्गम क्षेत्र की यात्रा है, जिसमें विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड सकता है, इस हेतु तैयार रहे तथा अनुशासनहीनता करने वाले युवको के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि देश की सरहद पर जाकर वहां के अनुभवों को सीख कर आना अपने आप में एक अलग ही अनुभव प्रदान करता है। देश की सीमाओं पर भ्रमण कर राष्ट्र के प्रति साहस, समर्पण की भावना इन युवाओं में जागरूक होगी। साथ ही सेना और अर्धसैनिक बलों के प्रति इन युवाओं के मन में आकर्षण बढेगा।