मध्य प्रदेश

ओखरावल में 450 महिलाओं का नारी सम्मान का कराया गया पंजीयन

वैढ़न,सिंगरौली। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी के द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण करते हुए आम जनता की समस्याओं को सुनने और निराकरण करने की पहल की जा रही है। इसी परिपेक्ष में सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ओखरावल और बसोड़ा नारी सम्मान योजना के तहत 450 महिलाओं का पंजीयन कराया गया। प्रदेश सचिव श्री द्विवेदी के द्वारा व्यापक स्तर से नारी सम्मान योजना का फार्म भरवाया जा कर यह आश्वासन दिया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनवाएं और इस योजना के तहत प्रतिमाह 15 सो रुपए खाते में आएंगे। श्री द्विवेदी ने मौजूद महिलाओं और आम जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरीके से नारी सम्मान योजना महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा उसी तरह घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपए किए जाएंगे।

प्रदेश सचिव ने आगे कहा कि वर्तमान में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शोषण से आम जनता परेशान है बिजली के दाम की बेतहाशा वृद्धि हुई है लोग बिजली के बिल नहीं भर पा रहे हैं जहां 200-400 बिजली के बिल आने चाहिए। लेकिन 5000 से 10000 बिजली के बिल आ रहे हैं ऐसे में गरीब जनता की कमर टूटती जा रही है। श्री द्विवेदी ने कहा कि आप जनता का सहयोग मिला तो मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनेगी तो 100 इन्यूट पर बिजली मुफ्त होगी। और 200 यूनिट पर आधा बिजली के बिल लिए जाएंगे। इस दौरान नारी सम्मान के 450 फार्म भरवाए गए। जहां कार्यक्रम में ओखरावल सरपंच अनंत कुमार विश्वकर्मा, बसोड़ा सरपंच अनिल प्रजापति कांग्रेश राजेश शाह, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अखिलेश पांडे, जिला सचिव दयानिधि दुबे, राजेश जयसवाल, चक्रवर्ती जयसवाल, राजेंद्र सिंह, रईस यादव, प्रेम सागर , रमाशंकर पनिका, रामेश्वर पनिका, अबरार खान सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV