नकली सोने के जेवर बेचकर व्यापारी से पाँच लाख दस हजार रूपये की ठगी करने वाला धराया
कोतवाली पुलिस ने आरोपी नीलेश सोनी सोनी को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश, नकली सोने के जेवरात किये गये जप्त

वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली पुलिस ने स्वर्ण व्यापारी को असली सोने के जेवर बताकर नकली सोना बेचकर पांच लाख दस हजार रूपये की ठगी करने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा बेचे गये आभूषणों को जब स्वर्ण व्यवसायी द्वारा टंच कराया गया तब उसे पता चला कि सारे आभूषण नकली हैं। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय ने पुलिस टीम भेजकर काम ग्राम के निवासी ठग नीलेश सोनी पिता अवधेश सोनी उम्र 30 वर्ष वर्तमान निवासी अनपरा, सोनभद्र को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार फरियादी प्रिंस सोनी पिता संतोष सोनी उम्र 22 वर्ष निवासी गनियारी थाना वैढन के द्वारा कोतवाली बैढन में नकली गहनें देकर धोखाधड़ी करने की शिकायत की गयी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण पाण्डेय द्वारा फरियादी की शिकायत की जाँच हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। शिकायत के हर पहलू की बारीकी से जाँच करने पर पता चला कि आरोपी नीलेश सोनी पिता अवधेश सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी काम थाना वैढन जिला सिंगरौली हाल अनपरा थाना अनपरा जिला सोनभद्र (उ.प्र.) द्वारा नकली जेवरातों को सोना चांदी के असली जेवरात बताकर बैढन के व्यापारी से 5 लाख 10 हजार रूपये की ठगी कर ली, जब पीडित व्यापारी द्वारा उक्त गहनों को टंच कराया गया तो सभी गहने नकली पाये गये। कोतवाली पुलिस ने शिकायत जाँच पर आरोपी नीलेश सोनी पिता अवधेश सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी काम थाना वेदन जिला सिंगरौली हाल अनपरा थाना अनपरा जिला सोनभद्र (उ.प्र.) के विरूद्ध थाना वैढन अप क 413 / 23 धारा 419, 420 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना पर आरोपी नीलेश सोनी द्वारा बनारस से नकली जेवरात लाकर नकली जेवरातों को असली जेवरात बताकर फरियादी को देकर मोटी रकम हड़पने का अपराध प्रमाणित पाए जाने से आज दिनांक 19. 06.2023 को आरोपी आरोपी नीलेश सोनी पिता अवधेश सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी काम थाना बैठन जिला सिंगरौली हाल अनपरा थाना अनपरा जिला सोनभद्र (उ.प्र.) को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। इस प्रकार कोतवाली पुलिस को नकली गहनों के बदले मोटी रकम हड़पकर धोखाधड़ी करने वाले ठग को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है।
कार्यवाही मो. यूसुफ कुरैशी (भापुसे) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कुशल निर्देशन एवं शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली एवं देवेश कुमार पाठक नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर के मार्गदर्शन में संपन्न हुयी।
कार्यवाही में निरीक्षक अरुण पाण्डेय, सउनि पंकज सिंह चंदेल, सउनि ए.एल. अहिरवार, प्रभार धर्मेन्द्र कोल, संजीत कोल आर. कमल जागीरदार एवं अभिमन्यू उपाध्याय की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।