मध्य प्रदेश

ऑफिसर क्लब में सीआईएसएफ के अधिकारियों व एनसीएल के कर्मचारियों ने किया योगाभ्यास

विश्व योग दिवस पर सीआईएसफ ने अमलोरी में किया आयोजन

वैढ़न,सिंगरौली।  नौवाँ विश्व योग दिवस के शुभ अवसर पर अमलोहरी के ऑफिसर क्लब एवं चिल्ड्रन पार्क में सामूहिक रुप से योगाभ्यास किया गया । इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी विंध्यनगर के द्वारा योगाभ्यास कराया गया । इस आयोजन मे महाप्रबंधक अमलोहरी श्री आलोक कुमार, सहायक कमांडेंट/ अग्नि श्री आदित्य कुमार, एसओपी श्री गौरव वाजपेयी, प्रबंधन कार्मिक श्री एस पी सिंह, निरीक्षक/ कार्य कुमार गौरव, निरीक्षक/ कार्य अमित कुमार , निरीक्षक/ कार्य पूजा नौरियाल एवं एनसीएल प्रबंधन के अधिकारी एवं सीआईएसएफ़ के बल सदस्य ने शिरकत की इस कार्यक्रम को एनसीएल अमलोहरी परियोजना व सीआईएसफ के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था । जिसमें परिवार की महिलाएं व बच्चे भी शामिल हुए इस अवसर पर जीएम श्री कुमार ने कहा कि हम योग्य व्यायाम से समय को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रख सकते हैं ।

बौद्धिक रूप से स्वस्थ रहने पर कार्य के प्रति रुचि और एकाग्रता बनी रहती है । सरकार के प्रयास से आम लोगों को स्वस्थ रखने के लिए मानवता के लिए योग की थीम पर किया गया है जिसे हर किसी को अपने जीवन में उतार लेना चाहिए । हम सभी को प्रतिदिन योग्य व्यायाम करने का प्रयास करना शुरू कर देना चाहिए । सहायक कमांडेंट/अग्नि श्री आदित्य कुमार ने उपस्थित लोगों को योग के प्रति संकल्पित होने का आग्रह किया और कार्यक्रम का समापन समारोह सामूहिक रोग उपरांत किया गया ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV