मध्य प्रदेश

चाचा नेहरू पार्क में सफाई मित्रों एवं आईईसी टीम के द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

वैढ़न,सिंगरौली। आज विश्व योगा दिवस पर चाचा नेहरू पार्क बैढ़न में नगर निगम के सफाई मित्रों एवं निगम की आईईसी टीम के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए लोगों को समझाइस दी गयी। लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई कि ना हम गंदगी करेंगे ना ही लोगों को करने देगे सबसे पहले हम अपने परिवार अपने मोहल्ले से इसकी शुरुआत करेगे।

इस दौरान टीएचडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों और पत्रकार साथी सन्तोष द्विवेदी जी के मौजुदगी मे सैकड़ो लोगों को टी शर्ट वितरण किया गया जो प्रतिदिन पार्क में खेलकूद योग व्यायाम करते हैं। इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक सन्तोष तिवारी स्वच्छता उपपरिवेक्षक अशोक त्रिपाठी राजू भारती और आइइसी टीम से राजन पाण्डेय राजीव पाण्डेय डी एन तिवारी मिथिलेष द्विवेदी रोहित पिंकी पाण्डेय नीलम उपाध्याय किरण पाण्डेय पारुल सिंह अवनीश चौवे मुकेश केवट।

समृद्धि सोसायटी से वृजेश शुक्ला रामानुज प्रजापति भोला जायसवाल सन्तोष द्विवेदी सहित उनकी टीम में उपस्थित डा साहब टीएचडीसी के कंपनी के साथी गण सहित मल्हार पार्क में उपस्थित रहे लोगों ने माताओं बहनों ने स्वच्छता में सहयोग दिया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV