मध्य प्रदेश

योग भारत की वसुधैव कुटुंबकम् की संस्कृति और विश्व-कल्याण की सोच का प्रतीक: राम लल्लू बैस

विश्व योग दिवस जिला स्तरीय कार्यक्रम का राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में हुआ आयोजन

वैढ़न, सिंगरौली ।आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों, जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र छात्राएं सहित योग संगठन से जुड़े हुए लोग शामिल हुए। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में किया गया, जहां सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिलीप शाह,कलेक्टर श्री अरूण परमार, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, आयुक्त नगर निगम पवन कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह, पार्षद सीमा जयशवाल, आशीष बैस, संजय सिंह सहित विभिन्न विद्यालयो के प्राचार्य, शिक्षक गण,छात्र छात्राओ समाजसेवियो, व्यापारियो के द्वारा सामूहिक सामूहिक योग प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस ने कहा कि आज हम 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी आज अमेरिका में यहाँ के समय के अनुसार शाम 5:30 बजे संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रांगण में सामूहिक योग कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसमें दुनिया के 180 देश शामिल होंगे। यह भारत की गरिमा एवं महिमा को अंतरराष्ट्रीय स्वीकृति है। यह सारी दुनिया के लिए भारत के प्रति सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है। उन्होने कहा कि योग स्वस्थ जीवन की पूंजी है और स्वास्थ्य हमारी पूंजी। योग जीरो प्रीमियम पर फुल हेल्थ इंश्योरेंस है। हमें अपनी क्षमता को पूर्ण रूप से मानवता की सेवा के लिए लगाने के लिए स्वस्थ रहना आवश्यक है और स्वस्थ रहने के लिए योग आवश्यक है। पहला सुख निरोगी काया है. योग शरीर मन और आत्मा की एकता का प्रतीक है।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री अरूण परमार ने योग को स्वास्थ्य जीवन का आधार बताया उन्होंने कहा कि अपनी दिनचर्या में योग को अनिवार्य रूप से शामिल करना चाहिए, जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। कलेक्टर ने योग करने के फायदे बताते हुए कहा कि योग हमारे जीवन की महत्वपूर्ण कड़ी है। इससे हमारे जीवन को नई ऊर्जा मिलती है और शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए योग आवश्यक है। उन्होंने लोगों से प्रतिदिन योगाभ्यास को अपनी जीवनशैली में लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन योग करने से मनुष्य रोगों से दूर रहता है एवं मनुष्य की दिनचर्या पर भी काफी प्रभाव पड़ता है। समारोह के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से जारी किया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का वीडियो संदेश एवं भारत के उपराष्ट्रपति के संदेश को देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम पश्चात कलेक्टर श्री परमार के द्वारा योगाभ्यास का संकल्प दिलाया गया।कार्यक्रम मे योग गुरू संत श्री ज्ञानेश्वर शुक्ला,सत्यम शुक्ला, रामचंन्द यादव, श्याम सुंदर शाह, सर्वेश द्विवेदी के द्वारा योगाभ्यास कराया गया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV