मध्य प्रदेश

स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना अंतर्गत संचालित अल्पकालीन रोजगार प्रशिक्षण का हुआ समापन

वैढ़न,सिंगरौली। गुरूवार 22 जून 2023 को शासकीय महाविद्यालय रजमिलान में संचालित स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना ( क्र. 7851 ) के अंतर्गत संचालित एक माह अल्पकालीन रोजगार मूलक प्रशिक्षण का आज समापन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम सरस्वती माता की प्रतिमा पर व स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गयाञ उसके बाद समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय अग्रणी महाविद्यालय वैढ़न के प्राचार्य डॉ एम. यू. सिद्दीकी जी का स्वागत पौधा देकर किया गया। मुख्य अतिथि डॉ सिद्दीकी जी उन्होंने छात्रों को स्वामी विवेकानंद जी के तरह ही चिंतन मनन और पुस्तकीय अध्ययन पर बल दिया, उन्होंने कहा कि व्यक्ति को स्वावलंबी होना चाहिए और दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए, छात्र जीवन में त्याग परिश्रम करने से आगे का जीवन सुखमय हो सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय महाविद्यालय रजमिलान के प्राचार्य डॉ संजय सिंह जी ने किया, इन्होंने छात्रों को एक माह के प्रशिक्षण में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में भी रोजगार मूलक प्रशिक्षण कराने का आश्वासन दिया।


महाविद्यालय के शिक्षक डॉक्टर राजबहादुर जायसवाल जी ने छात्रों के बीच स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो पर चलने और तब तक चलते रहो जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त ना कर लो, पर अपना विचार रखा, कार्यक्रम के अंत में बी. ए. तृतीय वर्ष के छात्र- छात्राओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में सुजीत वर्मा, डॉ. राम प्रकाश जायसवाल व अन्य शिक्षकगण एवं कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा है, कार्यक्रम का संचालन स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के प्रभारी एवं टीपीओ डॉक्टर शैलेंद्र सिंह जी ने किया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV