मध्य प्रदेश

चाकू दिखाकर वृद्ध के साथ लूट करने वाले आरोपी धराए

मोरवा पुलिस ने लूट के 4400 नगद व मोबाइल किया बरामद

वैढ़न,सिंगरौली। बुधवार को निगाही से मोरवा आकर रेलवे स्टेशन जाते समय एक वृद्ध यात्री से लूट को अंजाम देने वाले 2 युवकों को मोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया है।

जानकारी अनुसार फरियादी उपेन्दर सिंह पिता स्व. नंदकेश्वर सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम मसिहानी थाना छतरपुर जिला पलामू झारखण्ड हाल पता निगाही मोड थाना नवानगर जिला सिंगरौली ने मोरवा थाने में तहरीर दी कि बुधवार दोपहर वह सिटी बस में बैठकर सिंगरौली आया था। सिंगरौली से रेल्वे स्टेशन जाने के लिये वह जैसे ही दूसरी बस में बैठा तभी उसे याद आया की उसका झोला सिटी बस में छूट गया है। तब तभी दो अज्ञात व्यक्ति उससे मिले और झोला दिलवाने के बहाने अपनी मोटर सायकल में बैठाकर चटका मरघटिया के पास ले गये और वहां चाकू के दम पर मारपीट कर उसकी जेब में रखा पर्स में रखा 9500 रुपये व मोबाईल छीन वहां से भाग निकले।

लूटपाट की घटना में मामले को गंभीरता से लेते हुए सिंगरौली पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के निर्देशन एवं एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में निरीक्षक यू पी सिंह ने दोनों अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अप0क्र0-417 / 23 धारा 394 ताहि0 पंजीबद्ध कर तलाश शुरू की।

मोरवा पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों की पता तलाश के दौरान मुखविर द्वारा सूचना लगी की लूट करने वाले उक्त हुलिया के दो लड़के एन. सी. एल. कालोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते रहे हैं। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। इनमें एक ने अपना नाम इरफान कुरैशी पिता पप्पू कुरैशी उम्र 19 वर्ष निवासी छठघाट के पास मेढौली तथा दूसरे ने अपना नाम अजय उर्फ प्रिंस नामदेव पिता उमाशंकर नामदेव उम्र 19 वर्ष निवासी आदर्श गंगा स्कूल के पास मेढौली थाना मोरवा बताया। घटना के संबंध में सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने घटना की वारदात को अंजाम देना कुबूल किया। जिन्हें अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे से 4400 रूपये नगद एवं लावा का कीपैड मोबाइल जप्त किया गया एवं दोनों को आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक यू0 पी0 सिंह, उनि विनय शुक्ला, सउनि रामनरेश शुक्ला, प्र0आर0 विवेक सिंह, त्रिभुवन मिश्रा, प्रवीण सिंह, अनिल नवैत, धर्मेन्द्र सोनी, आर0 सुबोध सिंह तोमर की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV