चौपाल लगाकर आकाशीय बिजली से बचने की जानकारी देगी सिंगरौली पुलिस

वैढ़न,सिंगरौली। मानसून सीजन में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए एसपी ने थानेदारों को गांवों में जनचौपाल लगाकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है। जागरुक होने पर लोग आकाशीय बिजली से बच सकते हैं। एसपी मो. यूसुफ कुरैशी ने कहा कि बारिश के दौरान आसमानी बिजली गिरने के दुष्प्रभाव से बचने के तौर तरीके लोगों को बताएं। आकाशीय बिजली से बचने के लिए क्या करें, क्या न करे के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एडवाइजरी जारी की गई है। जिसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए थाना प्रभारियों को पाबंद किया है।एसपी ने कहा कि बिजली गिरने से लोगों की मौत के बाद पुलिस एफआइआर दर्ज करने से ज्यादा कुछ नहीं कर पाती है। यही वजह है कि पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को आसमानी बिजली से बचाव के लिए ऐहतियात उपायों से परिचित कराने के लिए जन चौपाल लगाने एवं जागरूकता के पोस्टर बैनर लगाए जाने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है।
बताया गया कि खेत में काम करने, पेड़ों के नीचे पनाह लेने व तालाब में नहाते समय बिजली का ज्यादा खतरा रहता है। पेड़-पौधे बिजली को अधिक आकर्षित करते हैं। इसलिए बारिश के समय किसी मकान में आश्रय लें। सफर के दौरान वाहन में ही रहें। बिजली का झटका लगने पर बेहोश व्यक्ति को कृत्रिम सांस देने के साथ तत्काल प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराएं।