ब्रह्माकुमारीज विंध्यनगर द्वारा खड़िया में आयोजित किया गया व्यसन मुक्ति कार्यक्रम

वैढ़न,सिंगरौली। ब्रह्माकुमारीज विंध्यनगर सिंगरौली सेवा केंद्र द्वारा बीते दिनों व्यसन मुक्ति कार्यक्रम अधिकारी क्लब, एनसीएल खड़िया में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख महाप्रबंधक राजीव कुमार जी एवं संजीवनी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती पूनम कुमार जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए साथ ही एचओडीस, जेसीसी मेंबर्स, यूनियन मेंबर्स ने भी कार्यक्रम में भाग लिया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। बीके शोभा दीदी ने नशा मुक्त भारत अभियान पर समझाते हुए कहा कि किस तरह हम आज के समय में तनाव से, परेशानियों से बचने के लिए गलत साधनों का प्रयोग करते हैं जिसके कारण हम अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालते हैं इससे बचने के उपाय भी सभी को बताए सात्विक प्रवृत्ति को अपनाने की पहल सभी से की और जीवन को एक नई दिशा देने को कहा। ब्रह्माकुमारीज की छात्राओं ने नाटक के द्वारा व्यसनो में फंसे हुए मनुष्यों की दशा को दर्शाया सभी को नशीले पदार्थों से दूर रहने का संदेश दिया ।
नाटक के पश्चात बीके शिवानी बहन ने व्यसनों से होने वाले नुकसान के प्रति सभी को जागरूक किया कुछ टिप्स भी सभी के साथ शेयर की साथ ही बताया कि राजयोग के प्रयोग द्वारा भी हम अपने मन को संयमित कर सकते हैं राजयोग के द्वारा हम स्वयं को व्यसन मुक्त भी बना सकते हैं सभी को बताया कि ब्रह्मा कुमारीज इस विषय पर भी लागतार काम कर रही है और बहुत से भाइयों ने समय रहते संस्था में प्रशिक्षण लेकर अपने आपको व्यसन मुक्त भी बनाया है । कार्यक्रम के अंत में बीके शोभा बहनों सभी को कुछ मिनट राजयोग मेडिटेशन भी करवाया कार्यक्रम के अंत में परियोजना महाप्रबंधक राजीव कुमार जी ने कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभभावनाएं सभी से साझा की एवं ब्रह्माकुमारीज बहनों के प्रयासों को सराहा और मेडिटेशन के अनुभव के लिए कहा कि कुछ समय इस शांति में बैठने से मन हल्का महसूस करने लगता है । अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भी भेट की गई ।