जीवन में लक्ष्य को पाना है तो दृढ़ संकल्प जरूरी: अमित द्विवेदी
कचनी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

वैढ़न,सिंगरौली। हम कोई भी खेल का हिस्सा बने तो उसमें खेल भावना बेहद जरूरी है। लेकिन इस खेल मैं अपने संकल्प को भी प्रदर्शित करना है। जब तक हम कोई लक्ष्य लेकर अपने कार्य को सही दिशा नहीं देंगे तो लक्ष्य पर पहुंचना असंभव हो जाएगा। इसलिए दृढ़ संकल्प लेना जिंदगी में बेहद जरूरी है।
उक्त बातें मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने कचनी प्रीमियर लीग 2023 रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि कि आसंदगी से खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कही है। श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि कोई भी खेल खेलें तो अपने लक्ष्य का निर्धारण करें। तभी आप अच्छे खिलाड़ी बन पाएंगे। श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि अच्छा प्रदर्शन कर अपने गांव और जिले के साथ-साथ प्रदेश व देश में अपनी पहचान बनाए। क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि श्री द्विवेदी ने खिलाड़ियों का सबसे पहले परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें उत्साहित किया। इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव नईम प्रधान, युवक कांग्रेस के अध्यक्ष सूर्या द्विवेदी, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष राम ब्रिज कुशवाहा, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मनोज शाह सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।