एनसीएल की ओबी कंपनियों में कार्य कर रहे श्रमिकों के सत्यापन हेतु भाकपा ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

वैढ़न,सिंगरौली। जिले की एनसीएल परियोजनाओं में कई ओबी कंपनियां कार्य कर रही हैं। उक्त कंपनियों में दूसरे राज्यों के श्रमिक कार्य करते हैं। पुलिस द्वारा श्रमिकों का सत्यापन नहीं हो पाता जिस कारण जिले में घटित होने वाली अपराधिक गतिविधियों में अपराधियों का पता नहीं चल पाता है। घटना कारित करने के बाद वह श्रमिक अपने गृह राज्य चले जाते हैं। जिससे पुलिस को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है। यदि इन श्रमिकों का संबंधित थानों के द्वारा आवश्यक रूप से सत्यापन कराया जाता है तो निश्चित ही उचित कदम होगा।
उक्त मांग को लेकर भाकपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य का. संजय नामदेव ने एक ज्ञापन शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर दिया है। का. संजय नामदेव ने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विभिन्न कंपनियों में कार्यरत श्रमिकों का भौतिक सत्यापन आवश्यक रूप से कराया जाये जिससे दूसरे प्रदेशों से आये श्रमिकों के बारें में जानकारी उपलब्ध हो सके।