स्वच्छता की अलख जगाने निकले हनुमान समिति और सामाजिक कार्यकर्ता

वैढ़न,सिंगरौली। रविवार को वार्ड नं 40 में स्थित बड़े हनुमान मंदिर से स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें मंदिर परिसर समिति के सदस्यो एवं समृद्धि सोसायटी,नगर निगम की आईईसी टीम और सफाई मित्रों के संयुक्त तत्वावधान में चलाया गया स्वच्छता अभियान। जिसमें स्वच्छता अभियान के अलावा जनजागरुकता लाने के लिए स्वच्छता की शपथ दिलाई गई सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने व नशामुक्ति अभियान के तहत शपथ दिलाई गई! साथ ही आज सफाई अभियान में पाँच छोटी गाड़ी कचडा निकला।
श्री हनुमान मंदिर समिति की ओर से राजाराम केशरी ने सफाई में लगे समस्त सदस्यों का ,सफाई मित्रों का एवं नगर पालिक निगम के कर्मचारियों का हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि आप सभी का मंदिर परिसर की सफाई में हमेशा सहयोग मिलता रहे ताकि मंदिर व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके।
इस दौरान बताया गया कि घर से निकलने वाले कचड़े को खुले में ना फेंके, कचड़ा वाहन में ही डाले नगर निगम के साथ मिलकर स्वच्छता में सहयोग प्रदान करे नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड में कही कचड़े की गाड़ी नही आ रही है या मृतक मवेशी की सूचना देना हो तो हेल्पलाइन नंबर 7610107107 में सूचना दर्ज करें विद्युत सें संबंधित यदि निगम के अंतर्गत आता है विजली के पोल लगे हैं उसमें लाईट नही जल रही हैं तो इस नम्बर में शिकायत दर्ज करें 8109210938 आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा सभी नगरवासी इन नंबरों को नोट करें और सहयोग दें और निगम के साथ में मिलकर सहयोग ले और अपनी सहभागिता दे।
हनुमान मंदिर समिति की ओर से आज के स्वच्छता अभियान में संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं हनुमान मंदिर समिति के सदस्य राजाराम केशरी ,मिथिलेश मिश्रा ,जितेंद्र सिंह ,सत्यनारायण बंसल संतोष सिंह ,लक्ष्मी चंद दुबे ,राजेंद्र गोयल ,रामलगन विश्वकर्मा ,वार्ड पार्षद सीमा जायसवाल ,संतोष जायसवाल ,उमाशंकर चौरसिया , बृजेश शुक्ला, नगर निगम की ओर से स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी , सीटाडेल इंचार्ज रावेन्द्र सिंह , अमरेश पाण्डेय , विवेक सिंह , रामप्रकाश सिंह , अशोक त्रिपाठी इत्यादी लोग शामिल रहे।