मध्य प्रदेश

1100 ग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को बरगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के बरगवां पुलिस को गांजा तस्करी के आरोप में एक महिला एवं पुरूष को 1100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से बरगवां पुलिस को सूचना मिली कि पैशन प्रो बाईक क्र. एम.पी 53 एम.जे. 2407 में एक पुरुष के साथ एक महिला बैठकर चितरंगी तरफ से एक झोले में गांजा लेकर कसर तरफ आने वाले है। जो सूचना पर निरीक्षक आर पी सिंह द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए बिना देरी किये एक पुलिस टीम सउनि संजीत सिंह के नेतृत्व में कसर तरफ महिला पुलिस के साथ रवाना हुई। एक टीम एडवांस में सादी वर्दी में सुभाष मोड कसर भेज दी गई तथा दूसरी टीम सउनि संजीत सिंह के नेतृत्व में कसर बाजार तिराहे पर नाकाबंदी कर इंतजार कर रही थी। एडवांस टीम द्वारा बाईक का नम्बर एवं महिला, पुरुष की हुलिया कन्फर्म होने के बाद संजीत सिंह के टीम सतर्कता पूर्वक उक्त बाईक जिसमे झोला लिये एक महिला पीछे बैठी थी एवं एक व्यक्ति चला रहा था, कसर रेलवे अण्डर ब्रीज के नीचे घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया तथा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत महिला के पास रखे झोले की तलाशी स्वतंत्र साक्षियों के समक्ष विधिवत महिला पुलिस अधिकारी द्वारा ली गई तो झोले में 1100 ग्राम कीमती 16 हजार रूपये मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया, दो टच स्कीन मोबाईल कीमती 20 हजार रूपये, एक बाईक कीमती 50 हजार रूपये आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपी दीपू सिंह बैस पिता दादूलाल सिंह बैस उम्र 22 वर्ष साकिन कुडैनिया थाना चितरंगी, सीताकली सिंह गोड़ पति स्व. अवधलाल सिंह गोड उम्र 35 वर्ष साकिन रजदहा थाना चितरंगी, हाल पता गीरछादा चितरंगी थाना चितरंगी के विरूद्ध जुर्म प्रमाणित पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर रविवार की शाम माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। जहाँ से उन्हे जेल भेज दिया गया है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही यूसुफ कुरैतो (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के मार्ग दर्शन मे शिवकुमार वर्मा अति पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, राजीव पाठक एस.डी.ओ.पी. मोरवा के निर्देशन मे निरीक्षक आर पी सिंह के नेतृत्व में की गई।
उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक संजीत सिंह, अनिल मिश्रा, अनुज सिंह, प्रधन आरक्षक रावेन्द्र सिंह, बलराज सिंह, आरक्षक विकेश सिंह, महिला आरक्षक प्रियंका गुप्ता की भूमिका रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV