मध्य प्रदेश

हिंडालको महान में संविदाकार सम्मेलन का हुआ आयोजन, 55 से ज्यादा संविदाकारो ने लिया भाग

वैढ़न,सिंगरौली। हिंडालको महान के राकर्स क्लब में संविदाकार सम्मेलन का आयोजन हुआ,जिसमे हिंडालको में 55 से ज्यादा संविदाकारो ने भाग लिया। हिंडालको महान इकाई के कंपनी प्रमुख सैंथिल नाथ ने दीप प्रज्जवलित कर संविदाकार सम्मेलन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में शामिल समस्त संविदाकारो का स्वागत करते हुये हिंडालको महान के पर्चेज हेड राम जतन गुप्ता ने कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश डाला ,वही क्लस्टर पर्चेज हेड समीर देसाई ने बताया कि यह सम्मेलन संविदाकारों के अधिकारों, सुरक्षा और कार्य संबंधी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का उद्देश्य रखता है। कार्यक्रम में सुरक्षा के साथ औद्योगिक परिसर में कार्य करने हेतु महान टीम द्वारा लघु नाट्य के माध्यम से सुरक्षा के चरणों को कार्यशाला के माध्यम से समझाया गया।

कार्यक्रम में शामिल कंपनी के अन्य विभाग प्रमुखों ने भी अपनी बात रखी, जिसमे प्रमुख रूप से सी.पी.पी.हेड चंद्र शेखर सिंह ,वित्त प्रमुख सुशांत नायक व सेफ्टी हेड गिरिजा पंडा ने संविदाकारों को सुरक्षा को महत्वपूर्ण मानते हुए,सुरक्षा प्रथम -शून्य दुर्घटना का पालन करते हुये कार्य करने के लिये प्रेरित किया व सम्मेलन में संविदाकारों को काम करते समय सुरक्षित रहने, उच्चस्तरीय सुरक्षा प्रोटोकॉल को अपनाने के लिए विशेष उठाए गए उपायों से अवगत कराया।सम्मेलन में संविदाकारों को उनके मानवाधिकारों के बारे में जागरूक करने का भी प्रयास किया गया । विशेषज्ञों द्वारा उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें यह समझाया गया कि कैसे वे अपने अधिकारों का समर्थन कर सकते हैं।इस सम्मेलन में संविदाकारो ने भी नई नीतियों और कानूनों के प्रशासनिक तथा कार्यान्वयनिक पहलुओं पर चर्चा की,व अपनी बात रखी।

संविदाकारों ने इस सम्मेलन को अपने मुद्दों को साझा करने,अनुभवों का विनिमय करने और अपने अधिकारों की प्रोत्साहना करने का एक महत्वपूर्ण मंच माना। उन्होंने अपने समस्याओं को सामने रखकर सहयोग और समर्थन का आग्रह किया।कार्यक्रम में कंपनी प्रमुख सेन्थिलनाथ ने इस तरह के आयोजन की प्रशंसा की और बताया कि आयोजन संविदाकारों के अधिकारों के प्रति समाज की जागरूकता बढ़ाने, उनकी सुरक्षा और सुरक्षा की नीतियों को सुधारने,और संविदाकारों के बीच संगठनात्मक तालमेल और सहयोग को बढ़ावा देने का भी उद्देश्य से सम्मेलन का आयोजन सफल हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन मुरली मनोहर तिवारी व अरफ़ा नाजमीन ने किया ,कार्यक्रम का सफल आयोजन में पर्चेज टीम का विशेष योगदान रहा।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV