कंम्पनिया अपने क्षेत्रो में निर्मित ऐशडैम की गहनता से कराये जॉच: कलेक्टर
कलेक्टर की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित

वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर अरूण परमार के अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में अति वृष्टि बाढ़ से किसी भी प्रकार की जान माल की हानि ना हो इसके लिए व्यापक स्तर पर सभी तैयारिया सुनिश्चत करने की समीक्षा कलेक्टर द्वारा की गई। साथ ही कलेक्टर द्वारा बैठक में उपस्थित जिलाधिकारियो सहित जिले में कार्यरत औद्योगिक कंम्पनियो के प्रतिनिधियो को दिया गया कि बर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुये राहत एवं बचाव की सभी तैयारिया पूर्ण रखे। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, एसडीएम सिंगरौली ऋषि पवार, एसडीएम चितरंगी, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, आयुक्त नगर निगम पवन कुमार सिंह, तहसीलदार रमेश कोल, सीएसपी देवेश पाठक सहित जिलाधिकारी ,एनसीएल, एनटीपीसी सहित जिले में कार्यरत औद्योगिक कंम्पनियो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित औद्योगिक कम्पनियो के प्रतिनिधियो को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रो में स्थापित एसडैम की गहनता से जॉच कराये ताकि बर्षा के दौरान बाधो के टूटने की स्थिति निर्मित न हो उन्होने कहा कि विगत वर्षो में बाधो के टूटने से जान माल का काफी नुकाशान हुआ है। उन्होने निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्रांतर्गत के जल भराव वाले स्थलो सहित आम रास्तो को भी चिन्हित कर अभी से सभी तैयारियो सुनिश्चित करे। साथ ही निर्देश दिया गया कि ओबी कंम्पनियो में भी जल भराव कि स्थिति निर्मित न हो इसके लिए उचित प्रबंध करे।
कलेक्टर ने निर्देश दिया गया कि जिला स्तर के साथ साथ सभी उपखण्ड कंट्रोल रूम की स्थापना किया जाये साथ ही कंट्रोल रूम में गावो पंचायतो के प्रमुख लोगो के फोन नम्बर की सूची उपलंब्ध रहे। ताकि तत्कालीन घटना के रोकथाम एवं बचाव हेतु उनसे सम्पर्क किया जा सके।उन्होने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि ऐसे पुल पुलिया जहा से आवागमन होता है पानी बढ़ने पर उनके डूबने की आशंका बनी रहती है। उन्हे चिन्हित करे भारी बर्षा के कारण यदि पुल के उपर पानी का बहवा या बढ़ने की आशंका हो तो आम लोगो को अवगत कराने के लिए स्थलो पर बोर्ड लगाये। साथ ही चेकपोस्टो की व्यवस्था करे। उन्होने सभी उपखण्ड अधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने स्तर से बैठक आयोजित कर अपने क्षेत्रो में बाढ़ आपदा से बचाव हेतु सभी व्यवस्थाओ को सुनिश्चित करे।
कलेक्टर ने बर्षा के मौसम में बाणसागर बाध खुलने से चितरंगी क्षेत्रांतर्गत सोन नदी में आने वाली बाढ़ के कारण प्रभावित ग्रामो को चिन्हित कर बाढ़ की स्थिति में ग्रामीणो को अवगत कराने के साथ ही बाढ़ की स्थित दूसरी स्थानो पर उनके ठहरने हेतु भवनो को चिन्हित करने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य स्वास्थ एवं चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि बर्षा ऋतु में उपखण्डो में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में डायरिया, सर्पदंश से संबंधित दवाओ को उचित भण्डारण सुनिश्चित कराये।उन्होने जिला चिकित्सालय में कंट्रोल रूम की स्थपना कर जिला कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया। उन्होने बर्षा के मौसम मे पशुओ में होने वाली बिमारियो के रोकथाम हेतु पशु चिकित्सालय के सहायक संचालक को निर्देश दिये। साथ ही पेयजल के सुद्धता हेतु लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग को निर्देश दिया गया कि दल गठित कर ग्रामीण क्षेत्रो के हैन्डपंम्पो कूपो में दवाओ का छिड़काव कर पेयजल का सुद्धिकरण करे। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि नगरीय क्षेत्र के ऐसे स्थलो को चिन्हित करे जहा अधिक बर्षा के कारण जल भराव होने की संभवना हो। नाले नालियो के साफ सफाई कराये ताकि बर्षा जल बिना किसी बाधा के निकल सके। वही नगर पंचायतो के सीएमओ को भी इस आशय के निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्र की नाले नालियो की अभियान चलाकर कर सफाई कराये।
कलेक्टर ने जिला खाद्या आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि उचित मूल्य की दुकानो में खाद्यान की समुचित व्यवस्था कराये ताकि बर्षा के दौरान हितग्राहियो को बिना किसी समस्या के खाद्यान का वितरण किया जा सके। बैठक के दौरान होम गार्ड आपदा प्रबंधन समिति से राहत एवं बचाव कार्य के लिए उपलंब्ध सामंग्रियो के भण्डारण आदि के संबंध में जानकारी ली गई। तथा निर्देश दिये गये कि पर्याप्त मात्रा राहत एवं बचाव कार्य में लगने वाली सामंग्री का भंण्डारण रहे। उन्होने निर्देश दिया कि तैराको की सूची तैयार कर उपखण्डवार संबंधित क्षेत्रो के उपखण्ड अधिकारियो को उपलंब्ध कराये। उन्होने औद्योगिक कंम्पनियो के प्रतिनिधियो को निर्देश दिये अपने अपने परियोजनाओ में राहत एवं बचाव कार्य में लगने वाली सामंग्री का पर्याप्त भण्डारण सुनिश्चित कराये।