आगामी जुलाई की पहली तारीख को होगा विधानसभा सिंगरौली का विशाल हितग्राही सम्मेलन

वैढ़न,सिंगरौली। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्र व्यापी महा जनसंपर्क अभियान चला रही है। सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के मूल भाव से समर्पित इस जनसंपर्क अभियान की कड़ी मे विधानसभा स्तर पर हितग्राही सम्मेलन होने जा रहे हैं। ये हितग्राही सम्मेलन मूलत: शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों के लिये आयोजित किये जा रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि उसके नेतृत्व मे चल रही केंद्र सरकार एवं प्रदेश मे चल रही प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं से समाज का कोई भी तबका वंचित नहीं है। समाज के हर स्तर के नागरिकों के लिये कोई न कोई योजना अवश्य संचालित है तथा अधिकतम व्यक्ति उन योजनाओं से लाभान्वित हैं।
जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता के नेतृत्व मे भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय मे हितग्राही सम्मेलन के निमित्त एक विशेष तैयारी बैठक का आयोजन किया गया जिसमे विधानसभा सिंगरौली के विधायक राम लल्लू वैश्य जी तथा महा जनसंपर्क अभियान के प्रभारी एव जिला महामंत्री दिलीप शाह एवं सह प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक मे आगामी सम्मेलन के आयोजन की रूपरेखा पर विशेष चर्चा हुई तथा कार्यक्रम के संचालक की भूमिका पर फैसला लिया गया। जिला उपाध्यक्ष सुंदरलाल शाह को सम्मेलन का प्रभारी तथा निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय को कार्यक्रम का व्यवस्था प्रभारी बनाया गया है। कार्यक्रम का समय दिनांक 1 जुलाई दोपहर 1 बजे रखा श्रद्धा गया है तथा कार्यक्रम स्थल अटल सामुदायिक भवन बिलौंजी निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य अधिक से अधिक हितग्राहियों के बीच जाकर उनको सरकार की योजनाओं की जानकारी देना तथा उनको इस बात का बोध कराना है कि जिन शासन की योजनाओं से वो लाभान्वित हैं उसका श्रृजन भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने किया है तथा हर नागरिक की मूलभूत जरूरतों का ध्यान केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही रखती है।
आयोजित तैयारी बैठक मे मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सरोज सिंह पटेल, जिला मंत्री पूनम गुप्ता, बविता जैन, अरविंद तिवारी, विनोद चौबे, मीडिया प्रभारी योगेन्द्र श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष संदीप चौबे, भारतेन्दु पांडेय, संदीप झा, एक्तिस चंद्र वैश्य,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा जायसवाल, सोशल मीडिया प्रभारी राजीव तिवारी तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।