मध्य प्रदेश

एनटीपीसी-विंध्याचल नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं को दिया गया मशरूम प्रशिक्षण

 

वैढ़न,सिंगरौली। एनटीपीसी-विंध्याचल नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत कौशल उन्नयन, महिला सशक्तिकरण एवं ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से एनटीपीसी-विंध्याचल सीएसआर एवं उद्यमिता विकास द्वारा चलाये जा रहे संयुक्त अभियान के तहत तेलगवा में 45 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण दिया गया ।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 30 ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं को स्वालंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु विभिन्न प्रकार के मशरूम जैसे –ओयस्टर, मिल्की प्रजाति के मशरूम उगाये जाने हेतु क्लास रूम प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रेक्टिकल प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मशरूम के उच्च गुणवत्ता युक्त पोषक तत्वों से परिपूर्ण होने के कारण भारतीय परिवेश में इसका अत्यधिक महत्व है इसलिए मशरूम की आसानी से बिक्री स्थानीय बाजारों में की जा सकती है जो महिलाओं के आय का मुख्य स्त्रोत बन सकता है ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में तेलगवा वर्ड पार्षद श्री प्रेमसागर मिश्रा, उद्यमिता विकास संस्थान से श्री अशोक त्रिपाठी एवं एनटीपीसी सीएसआर अनुभाग के सदस्य उपस्थित रहें।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV