मध्य प्रदेश

माजन कला की शासकीय भूमि पर दबंगों का कब्जा, कलेक्टर के पास की गयी शिकायत

भाजपा नेता व रिटायर्ड एनसीएल कर्मी द्वारा किया गया अवैध कब्जा, ग्रामीणों का निस्तार हो रहा प्रभावित

वैढ़न,सिंगरौली। माजन कला में ग्रामीणों के निस्तार हेतु सुरक्षित शासकीय भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है जिससे ग्रामीणों का निस्तार प्रभावित हो रहा है। माजनकला की शासकीय भूमि खसरा क्रमांक ३३५, ३३६, ५४३ का उपयोग ग्रामीण शादी विवाह आदि के दौरान करते थे परन्तु उक्त भूमि पर एनसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी व भाजपा नेता द्वारा अतिक्रमण कर मकान बना लिया गया है। इस संबंध में गांव के रामभजन कुशवाहा द्वारा जिला कलेक्टर से शिकायत की गयी है।

रामभजन कुशवाहा ने बताया कि प्रदेश भर में शासकीय भूमियों को मुक्त कराने हेतु अभियान चलाया जा रहा है परन्तु कलेक्ट्रेट की कुछ ही दूरी पर माजनकला में शासकीय भूमि खसरा क्रमांक ३३५ रकवा ०.५० हे, ३३६ रकवा ०.३४० हे., ५४३ रकवा ०.०१३० हे. भूमि जो पाठशाला हेतु सुरक्षित है। विद्यालय की भूमि पर बलपूर्वक अनैनिक रूप से बेजा कब्जा भाजपा नेता एवं पूर्व एनसीएलकर्मी नरेश शाह पिता स्व. आनन्दलाल शाह के द्वारा किया गया है। रामभजन ने बताया कि इस संबंध में उन्होने इससे पहले भी शिकायत की थी परन्तु अब तक अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी और दबंगों द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने मांग किया है कि शासकीय भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराकर दोषियों को दंडित किया जाये जिससे ग्रामीणों के निस्तार की भूमि अतिक्रमणमुक्त हो सके।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV