मध्य प्रदेश

केऔसुब ईकाई आरएचएसटीपीपी रिहन्द के संरक्षिका सदस्यो द्वारा माडा में प्रकृतिक दर्शन का लिया भरपूर आनंद

बीजपुर,सोनभद्र। केऔसुब ईकाई आरएचएसटीपीपी रिहन्द नगर के संरक्षिका कार्यक्रम के तहत दिनांक -02/07/2023 को प प्राकृतिक दर्शन का आयोजन संरक्षिका अध्यक्ष श्रीमती संगीता वर्मा के नेतृत्व में किया गया। जिसमें केऔसुब ईकाई के संरक्षिका सदस्यो, बल सदस्यो के परिवारजनो एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी प्रस्तुत की । इस प्राकृतिक दर्शन का आयोजन माड़ा (सिंगलौरी)के अति प्राचीन गुफाओं के साथ रोपिंग, वाटर फॉल्स के साथ एक लम्बी त्रिकोणीय शौलोष्दीणी पहाड़ी की गुफाओं के प्राकृतिक सौंदर्य का भरपूर आनंद लिया। यह गुफा 7-8वी शताब्दी काल की निर्मित है एवं मध्यप्रदेश की इतिहासिक धरोहर है। यह गुफा हमारी प्राचीन समय की सामाजिक व्यवस्था से परिचय करवाती है।

यह गुफा विवाह माडा समुह माडा के उपनाम से जाना जाता है। इस गुफा एवं इस स्थान के प्राकृतिक सुन्दरता को देखकर संरक्षिका सदस्यो का मन मोहित हो गया साथ ही बच्चों में भी काफी उत्साहित एवं अत्यंत शुभदायक अनुभव किया गया।बल सदस्यो का रोजमर्रा के कार्य से अलग हटकर उनके परिजनों का मनोरंजन एंव अपने जीवन में बदलाव लाने को मद्देनजर रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बल सदस्य अपने कर्तव्य कि व्यवस्था के कारण अपने परिवार और बच्चे को अत्यधिक समय नही दे पाते हैं इसलिए बल सदस्य एवं उनके परिजनों के मनोबल को ऊंचा रखने हेतु ऐसे कार्यक्रम अतिआवश्यक है। टूरिज्म को बढावा देना भी इस कार्यक्रम के प्राथमिक उद्देश्यों में से एक है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान संरक्षिका सदस्यो एवं संरक्षिका अध्यक्ष श्रीमती संगीता वर्मा का रहा ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV