सावन के पवित्र माह में 4 जुलाई को रिलीज होगा चिरहुला नाथ स्वामी का भजन

वैढ़न,सिंगरौली। कई बघेली सुपरहिट गीतें को गाने वाले विंध्य के सुमधुर आवाज़ लोकप्रिय गायक सुधीर पाण्डेय के द्वारा लिखा व गाया गया, रीवा में विराजमान चिरहुला नाथ स्वामी का मनमोहक भजन चिरहुला नाथ जी आया शरण तुम्हारे 4 जुलाई मंगलवार को सुबह 10 बजे लाइव म्यूजिक क्रिएशन के यूट्यूब चैनल से रिलीज होगा ।
सुधीर पाण्डेय ने बताया की रीवा सहित समूचे विंध्य पे कृपा दृष्टि बरसाने वाले आस्था व भक्ति का केंद्र दिव्य धाम चिरहुला नाथ स्वामी की महिमा का बखान अपने कलम की लेखनी व गायकी से किया है,इस भजन में मशहूर अभिनेत्री अमृता सिंह व सुधीर पाण्डेय ने अभिनय किया है, साथ ही आकाशवाणी कलाकार गणेश पटेल,अमृता पटेल,शिवा, सहित कई भक्तों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है।वहीं इस भजन की मधुर संगीत व रिकॉर्डिंग बघेली म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो रीवा में किया गया।
जिसके निर्माता संजय पटेल हैं। साथ ही इस भजन की वीडियो शूटिंग प्रकाश पटेल एवं एडिट अंकित पटेल ने किया है।
इस भजन को बनाने में चिरहुला नाथ स्वामी के पुजारी रूपेश जी महाराज सहित समस्त भक्तों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है।