मध्य प्रदेश

मल्हार पार्क में स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन

 

वैढ़न,सिंगरौली।  भारत विकाश परिषद बैढन सिंगरौली के नेतृत्व में रविवार को मल्हार पार्क बैढ़न में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्रत्येक माह के पहले और तीसरे सप्ताह में यह निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें सैकड़ो लोगों को मिलता है लाभ।  मिश्रा पालीक्लीनिक नर्सिंग होम के कर्मचारियों की इस शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है । यह शिविर पूर्णतया नि:शुल्क रहता है जिसे परिषद द्वाारा बड़े ही उत्साह और पूरी लगन के साथ लगाया जाता है। भारत विकाश परिषद द्वारा बीच बीच में कई मुहिमे चलाई जाती है अभी हाल में वाटर कूलर भी लगाया गया था न्यायालय के बगल में लगभग 70 हजार रुपये की लागत से जो अभी तक यथावत चालू है । कभी पौधारोपण तो कभी स्वच्छता अभियान तो कभी रक्तदान शिविर इस तरह के आयोजन परिषद करते रहती है। जिसकी लोग काफी तारीफ भी करते हैं।

 

आज परिषद के लोगो के द्वारा शिविर लगाया गया साथ ही उपास्थित डा.ओपी राय एवं डॉक्टर सुशील सिंह चंदेल जी के द्वारा आए हुए लोगों को देखा गया इस शिविर में मधुमेह रक्तचाप शिविर की जाँच की गई जिसमें लगभग 55 लोगों ने जाँच कराई। इस शिविर में भारत विकाश परिषद के अध्यक्ष डा ओ.पी राय , रावेन्द्र विक्रम सिंह , डा. सुशील सिंह चन्देल , एम के सिंह , अशोक सिंह , संजीव अग्रवाल , राजाराम केशरी रामदुलारे सोनी , पी के शुक्ला , बृजेश सहित व्यापार मण्डल के लोग शामिल हुए ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV