एनटीपीसी पुनर्वास कालोनी नवजीवन बिहार पहुंची विस्थापित परिवार संघ के नेताओं की पदयात्रा
विस्थापित परिवारों की सुनी समस्याएं, संघर्ष में शामिल होने किया आह्वान

वैढ़न,सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना से विस्थापित हुए लोगों कि समस्या को लेकर आप नेता एवं जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह के नेतृत्व में निकली पदयात्रा आज एनटीपीसी विंध्याचल की पुनर्वास कॉलोनी नवजीवन बिहार पहुंची। जहां पर सेक्टर तीन एवं चार के लोगों से मिलकर बिजली पानी शिक्षा रोजगार आवासीय भूखंड एवं नगर निगम द्वारा लिए जा रहे विभिन्न टैक्स पर चर्चा की तथा उनकी समस्या का समाधान एकजुट होकर निकालने संघर्ष में शामिल होने आगाह किया है।
विस्थापित पार्षद सत्रुहन लाल शाह एवं पार्षद पुत्र दिनेश प्रजापति के साथ तमाम प्रतिनिधियों ने पत्रक बांटे तथा निशुल्क बिजली पानी सड़क शिक्षा रोजगार हासिल करने लामबंद होने अपील किया है।
इस दौरान विस्थापित नेता श्री शाह ने कहा कि सेक्टर 3,4 में रहने वाले अनगिनत अनुसूचित जाति जनजाति के लोग बेरोजगारी से परेशान होकर विभिन्न प्रांतों में पलायन कर गए हैं। जो परियोजना प्रबंधन, सरकार एवं जिला प्रशासन के लिए शर्मनाक है। इस पदयात्रा में शनी भारती, हरीश, संतकुमार, दुर्गेश पनिका, सीताशरण, विनोद सहित तमाम प्रतिनिधि शामिल रहे।