पुलिस अधीक्षक ने किए थोकबंद तबादले, बदले कई चौकियों थानों के प्रभारी
टीआई, एसआई से लेकर आरक्षकों तक 80 पुलिसकर्मी हुये इधर से उधर

वैढ़न,सिंगरौली। प्रशासनिक दृष्टिकोण से प्रतिदिन के कार्यों क सुचारू संचालन, कानून व्यवस्था डियूटी एवं रिक्त पदों की पूर्ति हेतु पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने सिंगरौली में पदभार ग्रहण करने के 2 महीने बाद पहली बार जिला पुलिस बल में बड़े पैमाने में फेरबदल किए हैं। एसपी ने टीआई से लेकर आरक्षकों तक कुुुल 80 पुलिस कर्मियों की पदस्थापना में बदलाव करते हुए शनिवार को देर रात थोकबंद ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी।
बता दें कि जिला पुलिस बल में इस बड़े बदलाव की संभावना काफी पहले से जताई जा रही थी लेकिन पुलिस पर लगती गंभीर आरोप और राजनीतिक दबाव के कारण यह लिस्ट अटकी रही इस तबादला सूची में कई ऐसे चर्चित और विवादित सब इंस्पेक्टर भी हैं जिनके ऊपर गाली गलौज के भी आरोप लगे हैं। इस बीच चर्चा यह है कि एक थाना प्रभारी की मन्नत पूरी हो गई है और वह अपने पसंदीदा थाने को पाकर फूले नहीं समा रहे हैं। इस तबादला सूची में कई नाम ऐसे भी हैं जो बरसों से एक ही थाने में जमे थे उन्हें भी इधर से उधर किया गया है।
एसपी मोहम्मद यूसुफ कुरैशी की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक अब मोरवा थाना प्रभारी रहे टीआई उमेश प्रताप सिंह को अजाक थाना के इंचार्ज होंगे। जबकि जयंत चौकी में रहे सब इंस्पेक्टर जितेंद्र भदौरया को निवास चौकी प्रभारी बनाया गया है वही निवास में रहे अभिमन्यु द्विवेदी को जयंत चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। बंधौरा चौकी में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रियंका मिश्रा को बरगवां थाना में स्थानांतरित किया गया है वही शासन चौकी प्रभारी रहे संदीप नामदेव को बंधौरा चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। वही मोरवा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सुधाकर सिंह परिहार को शासन चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। गोरबी में पदस्थ शीतला यादव को मोरवा थाने में अटैच किया गया है। जबकि मोरवा में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विनय प्रकाश शुक्ला को गोरबी चौकी का प्रभारी बनाया गया है। लंघाड़ोल में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र यादव को नौडिहवा चौकी प्रभारी बनाया गया है वही मोरवा थाने में पदस्थ उप निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार को लंघाड़ोल थाने का इंचार्ज बनाया गया है। कोतवाली में पदस्थ नीरज सिंह चौहान को गोभा चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। गढ़वा थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सूरज सिंह को बगदरा चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। तिनगुड़ी चौकी में पदस्थ सब इंस्पेक्टर राम जी शर्मा को कोतवाली में पदस्थ किया गया है। माडा में पदस्थ उप निरीक्षक आरके वर्मा को तिनगुड़ी चौकी प्रभारी बनाया गया है।