मध्य प्रदेश

खड़े ट्रक से टकराई बाइक, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

सतना-चित्रकूट मार्ग पर भीषण सड़क हादसा

सतना. मध्य प्रदेश के सतना-चित्रकूट मार्ग पर सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसे में तीन बाइक सवारों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को सतना-चित्रकूट मार्ग पर चितहरा मोड़ के पास बाइक और ट्रक की टक्कर में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सीताराम कोल पिता मंगल कोल उम्र 48 वर्ष निवासी पिंडरा थाना मझगवां, छोटेलाल कोल पिता चुनुका कोल उम्र 56 वर्ष निवासी पिंडरा थाना मझगवां और छोटेलाल कोल पिता गंगू कोल उम्र 28 वर्ष निवासी दंडीटोला-शुकवाह पुलिस स्टेशन धारकुंडी के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि तीनों बाइक क्रमांक एमपी17 एमवाय 4151 पर सवार थे। चितहरा मोड़ स्थित नर्सरी के पास सड़क पर खड़े लोड ट्रक से उनकी बाइक टकरा गयी और तीनों सड़क पर गिर गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों का सिर फट गया और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों की नजर सड़क पर बाइक और लोगों पर पड़ी तो उन्होंने मझवां थाने को सूचना दी। हादसे के वक्त तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी. बाद में पुलिस ने बाइक के नंबर के जरिए उसके बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV