आदिवासी पर पेशाब करने वाले भाजपा कार्यकर्ता पर लगा एनएसए, घर गिराने पहुंची जेसीबी, जेसीबी देख बेहोश हुयी मां व चाची

सीधी। एमपी के सीधी जिले में एक आदिवासी पर पेशाब करने के आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. उन पर एनएसए लगाया गया है. युवक पर नशे में धुत होकर प्रवेश करने पर पेशाब करने का आरोप है। सरकारी अधिकारी एंट्री हाउस को तोड़ने के लिए जेसीबी के साथ पहुंचे हैं. मौके पर एसडीएम नीलांबर मिश्रा, पटवारी और 70 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौजूद हैं.जेसीबी देखकर आरोपी प्रवेश की मां और मौसी बेहोश हो गईं। डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. आरोपी की मां ने अफसरों से रोते हुए कहा, ‘अगर मेरे बेटे ने कुछ गलत किया है तो उसे सजा दो।’ मेरा घर मत तोड़ो मैंने यह घर बड़ी मुश्किल से बनाया है. प्रशासन की टीम जेसीबी से मकान को तोड़ रही है.सिहावल एसडीएम आरपी त्रिपाठी का कहना है कि बिल्डिंग में किया गया करीब एक तिहाई निर्माण अवैध है, इसे तोड़ा जा रहा है.
माता-पिता और पत्नी को थाने बुलाकर पूछताछ की गई
आरोपी एंट्री प्वाइंट से 20 किलोमीटर दूर कुबरी गांव का रहने वाला है. उनका घर पंचायत भवन से 100 मीटर की दूरी पर है. वीडियो सामने आने के बाद मंगलवार को बहरी पुलिस उसके घर पहुंची, लेकिन प्रवेश नहीं मिल सका। पुलिस ने उसके माता-पिता और पत्नी को थाने बुलाया और पूछताछ की. परिवार ने घटना की जानकारी होने से इनकार किया है। इसके बाद रात करीब 2 बजे प्रवेश को गिरफ्तार कर लिया गया.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बनाई जांच कमेटी
घटना को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेगी. कमेटी में विधायक शरद, अमर सिंह और बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह को भी शामिल किया गया है.
आरोपी विधायक का प्रतिनिधि रहा है
मंगलवार को एंट्री का वीडियो वायरल हो गया. यह वीडियो 10 दिन पुराना बताया जा रहा है. आरोपी कुबरी का रहने वाला है. वह सीधी जिले से भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला के प्रतिनिधि रहे हैं। आदिवासी युवक के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की खबरें पहले भी आई थीं, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई थी.