सीधी में भाजपा नेता ने मानवता को किया शर्मसार, यही है भाजपा की तथाकथित संस्कृति: संजय नामदेव
कहा-गृहमंत्री से नहीं संभल पा रहा है प्रदेश दे देना चाहिए इस्तीफा

वैढ़न,सिंगरौली। भाकपा के मप्र राज्य परिषद सदस्य का. संजय नामदेव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सीधी जिले में हुये पेशाब काण्ड की कड़ी निंदा की। श्री नामदेव ने कहा कि सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला के द्वारा किया गया यह घिनौना कृत आज पूरी मानव संस्कृति के ऊपर काला दिन है आज जिस तरह सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरें मानवता को शर्मसार कर रही हैं यह बेहद ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसे कृत्य के लिए ऐसे राक्षसों की समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए।
उन्होने कहा कि एक कमजोर एवं दुर्बल आदिवासी युवक पर बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला ने पेशाब करके यह बताने का प्रयास किया है कि हम कभी नहीं सुधरेंगे। पूरे प्रदेश में इस समय कानून व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। प्रदेश में कानून का कोई भय नहीं रह गया है यहां आए दिन किसी को गले में पट्टा डाल कर, तो किसी के ऊपर पेशाब करके प्रताड़ित किया जा रहा है इस तरह की लचर कानून व्यवस्था पर तो गृह मंत्री को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए जब यहां कमजोर शोषित वंचित गरीब सुरक्षित नहीं है तो फिर आपका कुर्सी में चिपके रहना व्यर्थ है। उन्होने कहा कि मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करता हूं कि ऐसे मानव विरोधी दानवों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए जिससे कभी भविष्य में कोई मानव जाति को शर्मसार करने की चेष्टा ना करें।