मध्य प्रदेश

जनसेवा मित्र के द्वितीय चरण आवेदन के लिए सीएमवाईआईपी चितरंगी द्वारा किया जा रहा जागरूक

चितरंगी,सिंगरौली। मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र बैच 2 का आवेदन 2 जुलाई से प्रारंभ हो गया है इसकी लास्ट डेट 10 जुलाई 2023 है इस योजना के प्रचार-प्रसार और जागरूकता को लेकर के सिंगरौली जिले के सीएम फेलो श्री प्रांजल श्रीवास्तव जी के मार्गदर्शन में सिंगरौली जिले के सभी जन सेवा मित्र जागरूकता का कार्य कर रहे हैं।

चितरंगी ब्लाक के शासकीय जगन्नाथ सिंह स्मृति महाविद्यालय चितरंगी में जनसेवा मित्र द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है एडमिशन कराने आ रहे छात्रों और एमएस डब्ल्यू, बीएस डब्ल्यू और भोज मुक्त के विद्यार्थियों के बीच जाकर के युवाओं को मध्यप्रदेश सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना के बारे में विस्तार पूर्वक छात्रों को जानकारी दी गई बताया गया की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा युवाओं के कौशल और संवर्धन रोजगार निर्माण तथा उन्हें दूरदर्शी बनाने के लिए प्रदेश में युवा नीति युवाओं के सुझाव के आधार पर लाई गई है जिसके आधार पर प्रदेश में युवाओं को अटल बिहारी वाजपेई सुशासन और नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल ष्टरूङ्घढ्ढक्क के अंतर्गत 6 महीने की पैड इंटर्नशिप करने का मौका दिया जा रहा है।जनसेवा मित्रों के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए सरकार द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय संस्थानों व निजी संस्थानों से हस्ताक्षर किए हैं जिसमें यूनिसेफ, अवार्ड, आई गॉड कर्म योगी, अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन आदि शामिल हैं, इन संस्थानों से युवा अपने कौशल के साथ-साथ सामाजिक बौद्धिक विकास में भी महत्वपूर्ण परिवर्तन लेकर आए हैं और एक फ्यूचर रेडी यूथ बन रहे हैं। इस योजना के सफल क्रियान्वयन के बाद प्रदेश में सुशासन और युवा सशक्तिकरण के लिए अब इस योजना का दूसरा चरण शुरू हो गया है जिसमें एक बार फिर 4695 जनसेवा मित्रों की भर्ती की जाएगी और उन्हें मासिक 8000 रुपए का वेतन स्टाइपेड़ के रूप में दिया जाएगा।

इस प्रोग्राम से जुड़ने के लिए योग्यता: आपने पिछले 2 साल में 50प्रतिशत से या अधिक अपना स्नातक/स्नाकोत्तर पास किया हो। और मध्य प्रदेश के मूल निवासी हो और आयु 18 से 29 वर्ष हो अगर आप भी प्रशासनिक तंत्र के साथ मिलकर ग्राम रूट लेवल पर कार्य करना चाहते हैं और एक सोशल इंपैक्ट लाना चाहते हैं तो ऑनलाइन पोर्टल श्वह्यद्गह्म्1द्बष्द्ग.द्वश्च.द्दश1.द्बठ्ठ के माध्यम से आवेदन करे आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2023 निर्धारित है। जागरूकता अभियान में सुशील कुमार, शिवम, अखिलेश, खुशबू,विष्णु कांत, अनिल, प्रवीणा, नम्रता, निकी, चंचला, राम जी, रौशन, रमाकांत, वीरेंद्र, श्री राम सभी जन सेवा मित्र अलग अलग क्षेत्र में जा कर के मध्य प्रदेश सरकारी की योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी दे रहे है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV