स्पंदन एनजीओ ने आदिवासी बालिका छात्राओं के बीच मनाई खुशियां

वैढ़न,सिंगरौली। स्पंदन एनजीओ के संरक्षिका दीपिका सिंह व अनामिका सिंह ने बैढ़न बलियारी में स्थित कस्तूरबा गांधी आदिवासी छात्रावास में जाकर आदिवासी छात्राओं के बीच में मनाया अपना जन्म दिवस आपको बता दें की स्पंदन एनजीओ सिंगरौली के द्वारा अपने संरक्षक का जन्मदिन आज सिंगरौली जिले के आदिवासी छात्रावास बालिका विभाग अपने एनजीओ के सदस्य बल के साथ बच्चों के बीच में जाकर मिठाई खिलाकर जन्मदिवस की खुशियां मनाई गई, आपको बता दें जब स्पंदन एनजीओ के द्वारा आदिवासी छात्राओं के बीच में खुशियां मनाई जा रही थी केक और मिठाई खिलाया जा रहा था तब छात्राओं का मुख खुशी से चमक उठा बच्चों ने कहा कि हम अपने घर से दूर हैं लेकिन जब कोई अपना जन्मदिन हो या फिर त्योहारों हो ऐसे समय में हमें अपने घर एवं परिवार की याद आती है, और जब किसी एनजीओ से त्योहारों पर अपने जन्म दिनों में हमारे बीच में आकर वह साथ में मिलकर त्यौहार मनाते हैं खुशियां बांटते हैं तो हमें अच्छा लगता है।बच्चों की इस खुशी को देखकर स्पंदन एनजीओ को काफी हर्ष हुआ और वह छात्राओं को जब जरूरत पड़े उनकी मदद करने का आश्वासन भी दिया स्पंदन एनजीओ के द्वारा आदिवासी छात्राओं के लिए कूलर एवं खाद्य सामग्री भी दी गई।
इसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे माला सिंह, आशा सिंह रेखा सिंह , रेणु सिंह , दीपिका सिंह एवं अनामिका सिंह, वेदिका सिंह की उपस्थिति रही व स्पंदन एनजीओ के सभी सदस्यों का योगदान विशिष्ट रहा।