मध्य प्रदेश

25 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ आरोपी गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। सरई पुलिस ने थाना क्षेत्र के धुम्माडोल ग्राम से मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही कर एक आरोपी को २५ शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को देखकर एक अन्य आरोपी फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपी के पास से एक बाइक भी जप्त की गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार  दिनाँक 04/07/2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मोटरसायकल से काफी समय से राज्य में प्रतिबंधित मेडिसिन कोडिन युक्त कफ सिरप (कोरेक्स) के अवैध व्यापार करते हैं। मुखबिर सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर मौके से पुलिस टीम का गठन किया गया तथा हिकमतअमली के साथ रेड कार्यवाही की गई तो ग्राम धुम्माडोल में दो व्यक्ति मोटर सायकल से नशीला कफ सिरप लेकर आ रहे थे जिसमें से एक व्यक्ति पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल तरफ भाग गया। एक व्यक्ति मोटर सायकल की डिग्गी में झोला मे नशीला कफ सिरप लिये हुये मिला। जिससे नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मनीष साकेत पिता अनिल साकेत साकिन अमिलिया थाना माडा जिला सिगरौली का होना बताया उसके पास के झोले की तलाशी ली गई तो झोला के अन्दर 25 नग मादक द्रव्य कोरेक्स होना पाया गया। आरोपी का कृत्य धारा 8/21, 22 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय पाये जाने से उपरोक्त कफ सिरप मोटर सायकल मौके मे जप्त किया जाकर आरोपी को विधिवत कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। प्रतिदिन थाना सरई क्षेत्र अन्तर्गत स्कूल, कालेज, बाजार गांव, एवं बस्तियो मे पुलिस अधिकारियो के द्वारा नशे के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जारी है। युवा बालको पर नशे के प्रति बढ़ रहे आकर्षण एवं ध्येय को दृष्टिगत रखते हुए जन जागरूकता अभियान निरंतर किया जा रहा है। इसी क्रम मे नशे के अवैध व्यापारियो एवं कारोबारियो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नेहरू सिंह खण्डाते, सउनि ए.एल. अहिरवार, प्र.आर. कुंजबिहारी सिंह, आर. अशोक यादव, राहुल यादव, रिंकू धाकड, दिनेश कुमार, हरिभजन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV