डीडीआरसी भवन में दिव्यांगजनों को दिव्यांग उपकरण का किया गया वितरण

काल चिंंतन कार्यालय
वैढन,सिंगरौली। जिला मुख्यालय स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी-भवन) में दिव्यांग जनों को दिव्यांग उपकरण का वितरण किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलल्लू वैश्य, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, कलेक्टर सह अध्यक्ष अरुण कुमार परमार द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित दूर-दराज ग्रामीण से आए दिव्यांगों को 43 मोटोराजेड ट्राय साईकिल, 01 व्हील चेयर, 13 हियरिंग ऐड, 01 मॉडिफाइड शूज, 03 प्रोथीसिस एवं 01 सामान्य ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीएस नागेश, रेड क्रॉस सोसाइटी चेयरमैन एसडी सिंह, वाइस प्रेसिडेंट मनोज प्रताप सिंह, वाइस चेयरमैन गोविंद पाण्डेय, एम एचआर एनसीएल हेडक्वार्टर सफदर खान, एसओपी जयंत पीके त्रिपाठी, डिप्टी मैनेजर पर्सनल श्वेता सिंह, रेड क्रॉस मैनेजमेंट के सद्स्य संजय प्रताप सिंह, डॉ.आरडी पाण्डेय, डॉ.आरडी द्विवेदी, विवेक कुमार त्रिपाठी, अभिलाष जैन, राजाराम केशरी, बबिता जैन, ओपीएन सिन्हा, जितेंद्र सिंह, नटवरदास अग्रवाल , केबी मिश्रा, अमित राज, रेड क्रॉस सोसाइटी के कर्मचारी मुकुल किशोर, राधा साकेत, दिव्यानी शुक्ला, श्याम बाबू, अपर्णा सिंह, रश्मि गौतम, अरविंद कुमार विश्वकर्मा, शिरीन खान, रश्मि सिंह, अर्चना पांडेय, गजाला, बंदना तिवारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव डॉ.डीके मिश्रा द्वारा किया गया।