मध्य प्रदेश

जिला आपूर्ति अधिकारी के द्वारा 6 राशन विक्रेताओ को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस

 

काल चिंतन कार्यालय
वैढन,सिंगरौली।  खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा सभी पात्र परिवारो का मोबाईल सीडिंग एवं सभी पात्र हितग्राहियों सदस्यो का आधार ई.के.वाय.सी. कराने हेतु निर्देशित किया गया है, जिससे उपभोक्ताओं को मोबाईल नम्बर पर समय-समय पर खाद्यान्न की मात्रा संबंधित मैसेज भेजा सके और ई-केवायसी. के माध्यम से वन नेशन वन राशन कार्ड अंतर्गत देश के किसी भी जिले की उचित मूल्य दुकानो से खाद्यान्न प्राप्त कर सकते है। इस सबंध में जिले की सभी शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं को आधार ई-केवायसी. एवं मोबाईल सीडिंग शत्-प्रतिशत करने हेतु निर्देशित किया गया है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सिंगरौंली द्वारा शहरी क्षेत्रान्तर्गत जिन विक्रेताओ का ई-केवायसी.एवं मोबाईल सींडंग बहुत ही कम है उन विक्रेताओं के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला आपूर्ति अधिकारी के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। जिस पर जिला आपूर्ति अधिकारी सिंगरौंली के द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर शासकीय उचित मूल्य दुकान नौगढ, अमलोरी बस्ती, दुधिचुआ, सरसवाह, चटकानाला एवं हिर्रवाह के विक्रेताओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये है।

साथ ही विक्रेताओ को निर्देशित किया गया है कि कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाकर 7 दिवस मे जवाब प्रस्तुत करे। समय पर जवाब प्राप्त न होने एवं जवाब संतोषजनक न होने पर उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही किया जायेगी। साथ ही जिले के सभी पात्र उपभोक्ताओं हितग्राहियों से अपील है कि किसी भी शासकीय उचित मूल्य दुकान मे जाकर पी.ओ.एस.मशीन के माध्यम से नि:शुल्क ई.के.वाय.सी. एवं मोबाईल सीडिंग अनिवार्य रूप से करावे जिससे आपको सुचारू रूप से खाद्यान्न प्राप्त होता रहें।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV