कई दिनों से प्राथमिक व माध्यमिक बच्चों को नहीं दिया जा रहा मध्यान भोजन
मिड– डे मील बन गया है कमाई का जरिया

चितरंगी/सिंगरौली
मामला विकासखंड चितरंगी के ग्राम पंचायत शेरवा (बेलहवां ) शासकीय माध्यमिक स्कूल का है जहां पर कई दिनों से बच्चों को मध्यान्ह भोजन नहीं दिया जा रहा है, भोजन न मिलने के कारण प्राथमिक व माध्यमिक बच्चों को 1:30 बजे ही स्कूल से छुट्टी कर ,,छोड़ दिया जाता है 1:30 बजे ही बच्चों की छुट्टी कर देने का कारण शिक्षक से पूछा गया तो स्कूल के शिक्षक का कहना है कि छोटे-छोटे बच्चे भूखे रहते हैं इसलिए हमें मजबूरन 1:30 बजे ही बच्चों को छोड़ना पड़ता है,, मध्यान भोजन न बनने कि शिकायत ग्रामीणों द्वारा सीएम हेल्पलाइन में भी की गई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई कुछ लोगों का यह भी कहना है कि मध्यान भोजन का खाद्यान्न समूह संचालक द्वारा दमन कर लिया जाता है ग्रामीणों एवं स्कूल के शिक्षक के द्वारा इस खबर के माध्यम से स्थानीय प्रशासनिक अधिकारीयो का ध्यान आकर्षित करते हुए इस मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग कि है।