मध्य प्रदेश

गुरूकुल कोचिंग क्लासेस का हुआ भव्य शुभारंभ

अब नये भवन में संचालित होगा कोचिंग सेंटर, मैथ, बायो, कॉमर्स के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की करायी जाती है तैयारी

वैढ़न,सिंगरौली। शिक्षक सुनील दुबे द्वारा संचालित गुरूकुल कोचिंग क्लासेस कोचिंग सेंटर का शुक्रवार शाम बिलौजी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बगल में भव्य शुभारंभ हुआ। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवीव चिकत्सक डॉ. डी.के.मिश्रा, श्रीमती मनोरमा शाहवाल, भाजपा नेता संजीव अग्रवाल, विनोद चौबे, पटवारी रमेश दुबे, सहित तमाम समाजसेवी मौजूद रहे।

शिक्षक सुनील दुबे ने बताया कि गुरूकुल कोचिंग क्लासेस का संचालन जिला मुख्यालय में लम्बे समय से चल रहा है। अब कोचिंग सेंटर का संचालन का नये भवन में होगा जिसमें छात्र-छात्राओं को सहूलियत होगी। उन्होने बताया कि कोचिंग सेंटर में अनुभवी शिक्षकों द्वारा बारहवीं तक की सीबीएससी, आईएससीई, आईएससी, एमपी बोर्ड की कामर्स, मैथ तथा बायो ग्रुप की कक्षाएं संचालित की जाती हैं। उन्होने बताया कि इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की भी कोचिंग सेंटर में तैयारी करायी जाती है।  इसके साथ ही पॉलीटेक्निक डिप्लोमा के सभी विषयों की तैयारी भी करायी जाती है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV