मध्य प्रदेश

स्थानांतरित कोतवाली प्रभारी को दी गयी भावभीनी विदाई

 

वैढ़न,सिंगरौली। जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली में प्रभारी के पद पर पदस्थ रहे अरूण पाण्डेय का भोपाल पीएचक्यू में स्थानांतरण हो गया है। श्री पाण्डेय के स्थानांतरित होने पर साथी कर्मचारियों तथा जिले के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मुख्यालय स्थित सत्या होटल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस दौरान कोतवाली थाने में पदस्थ एस आई उदय चंद करिहार ने कहा कि पुलिस विभाग का कार्य अलग शैली का होता है वह अपराध रोकने और अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ कई कार्यों में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि अरुण कुमार पांडे एक ऐसे थाना प्रभारी थे जिन्होंने कोरोनावायरस जैसे महामारी के बीच में जरूरत से ज्यादा मेहनत कर लोगों को जागरूक करने में अपनी तत्परता दिखाई थी। इनकी प्रेरणा लेकर व मार्गदर्शन में हम सब अपने अपने क्षेत्रों में बड़े से लेकर छोटे घटना का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है। स्थानांतरण हुए थाना प्रभारी अरुण कुमार पांडे के कार्यकाल का उपस्थित स्टाफ व चौकी प्रभारियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि श्री अरुण कुमार पांडे एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस पदाधिकारी थे जो क्षेत्र में अपराधियों का नकेल कसे हुए थे बताते चलें कि लगभग 4 साल के अपने कार्यकाल को कोतवाली में पूरा करने वाले कोतवाल अरुण कुमार पांडे का स्थानांतरण सिंगरौली जिले से भोपाल के लिए कर दिया गया है। विदाई समारोह में थाना प्रभारी अरुण कुमार पांडे को सहकर्मियों द्वारा गुलदस्ता भेट करने के पश्चात अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV