मध्य प्रदेश

डायल 100 पर फर्जी कॉल कर पुलिस को गुमराह करने वाला धराया

वैढ़न,सिंगरौली। दिनांक 08.07.2023 को लगभग 19:00 बजे ग्राम मिठूल से डायल-100 में इवेन्ट प्राप्त हुआ जिसमें कॉलर के द्वारा गैंग रेप की घटना घटित होना बताया गया। उक्त इवेन्ट की सूचना पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी को प्राप्त होते ही तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक कपूर त्रिपाठी, थाना प्रभारी माडा को पुलिस टीम गठित कर घटना स्थल के लिये रवाना होने के निर्देश दिेये गये। साथ ही पुलिस अधीक्षक नें कॉलर की पूर्ण जानकारी एवं उसका लोकेशन सायबर सेल से प्राप्त कर पुलिस टीम को प्रदान कराया गया।

पुलिस के द्वारा तत्परता पूर्वक कॉलर की जानकारी एकत्रित करने में लग गई एवं कॉलर से काफी संपर्क किया गया है किन्तु कॉलर फोन रिसिव नहीं किया और बार-बार अपना मोबाईल बंद चालू करता रहा। सायबर सेल से प्राप्त जानकारी से पता चला कि कॉलर असीर मोहम्मद पिता उमर मोहम्मद ग्राम मिठूल का है, पुलिस टीम के द्वारा वहॉ गॉव में जाकर कॉलर के संबंध मे पूछताछ की गई एवं सरपंच के माध्यम से पूर्ण जानकारी ली गई तो पता चला कि कॉलर गॉव से फरार है। पुलिस के काफी प्रसासो के उपरांत कॉलर जंगल में सुनसान जगह में छिपा मिला उससे घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो बताया कि कोई घटना नही हुई है और कॉलर बोला कि हम इसी तरह कॉल कर पुलिस को परेशान करेगे जो करना हो कर लो कहकर काफी अभद्रता करते स्वयं को ही मरने मारने में आमदा हो गया उसके आतंक व अभद्रता की वजह से आसपास के लोग आ गये। पुलिस के द्वारा अनावेदक को शांति बनाये रखने की समझाईश दी गई। अनावेदक किसी की समझाईश मानने को तैयार नही था, आम जन मानस में काफी आक्रोश पैदा हो रहा था, ऐसा लग रहा था कि कोई अप्रिय घटना घटित हो जायेगी जो मौके से उसका नाम पता पूछा जो अपना नाम असीर मोहम्मद पिता उमर मोहम्मद उम्र 36 वर्ष सा. मिठूल थाना माड़ा जिला सिंगरौली (म.प्र.) का होना बताया। बाद मुताविक निर्देश थाना प्रभारी महोदय के समक्ष गवाहान अनावेदक को धारा 151 जा.फौ. के तहत गिरफ्तार किया जाकरएसडीएम कोर्ट माडा पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक नें बताया कि मध्य प्रदेश शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं का गलत तरीके से उपयोग करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। पुलिस अधीक्षक के द्वारा यह भी अपील की गई कि शासन की सभी योजनाये लोक हित एवं जन कल्याण के लिये बनाई गई है जिनका सही एवं प्रभावी रूप से उपयोग जाये।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV