आपदा प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान की गयी आपदा सुरक्षा किट

वैढ़न,सिंगरौली। केंद्र सरकार द्वारा आयोजित जिला आपदा प्रबंधन के द्वारा प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने आए प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण के उपरांत आपदा किट प्रदान कराई गई। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एल बी कोल के द्वारा उक्त कई दिनो से चल रहा था प्रशिक्षण साथ ही प्रशिक्षण देने आए हुए लोगो को आवश्यक जानकारियों से अगवत कराया गया। आज हुए प्रशिक्षण शिविर में जिला प्रशासन द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को नशा ना करने, सीट बेल्ट एवं हेलमेट लगाने हेतु लोगों को जागरूक किय गया। अपने घर से निकलते समय वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट लगाकर के ही यात्रा करें साथ ही अपने से जुड़े हुए लोगों को भी अवगत कराएं और जिला प्रशासन के साथ में मिलकर सहयोग प्रदान करें और एक अच्छे नागरिक का फर्ज अदा करें आदि की जानकारी प्रदान की गयी। प्रशिक्षण के दरमियान आए हुए प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया गया कि इन अभियानों में हम सभी को मिलकर सर्वप्रथम स्वयं खुद से ही अपनी सहभागिता देनी होगी दूरदराज से आए हुए प्रशिक्षणार्थियों को जो अभी दूसरे बैच में प्रशिक्षण दे रहे थे उन्हें आपदा किट प्रदान कराई गई जिसमें 150 लोगों ने भाग लिया था।
12 दिनों तक चलने वाले आपदा प्रशिक्षण शिविर का कल समापन होगा जिसमें विकास प्राधिकरण सिंगरौली के अध्यक्ष दिलीप शाह की अध्यक्षता में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र और आपदा किट प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा आयोजित आपदा प्रबंधन के इस प्रशिक्षण शिविर की लोग काफी सराहना कर रहे हैं खास करके हमारे युवा साथियों में काफी जोश है कुछ कर दिखाने की इस प्रशिक्षण शिविर मे दूरदराज से आए हुए युवा साथियों ने भरपूर सहयोग दिया है पहले बैच में प्रशिक्षण लिए हुए साथियों को सोमवार को सामुदायिक भवन में आपदा किट और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
इस दौरान सीधी सिंगरौली डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एलबी कोल एसडीईआरएफ की टीम से प्लाटून कमांडर विकाश कुमार पाण्डेय, योगेंद्र बहादुर सिंह , मयंक तिवारी ,दलबीर सिंह , हबलदार अनुदेशक लालता प्रसाद ,श्याम सुंदर , कुंवारे लाल , राम सिंह , हीरालाल तिवारी , सन्तोष सिंह ,एसडीईआरएफ के जबान सहित आपदा मित्र मौजुद रहे।