मध्य प्रदेश

जमीनी विवाद में चला फावड़ा, अधेड़ का सिर फटा, मौके से मारकर आरोपी हुआ फरार

समाजसेवी भास्कर मिश्रा ने घायल को पहुंचवाया अस्पताल, मौके पर पहुंची खुटार पुलिस

वैढ़न, सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र के खुटार चौकी अंतर्गत सोमवार दोपहर 11 बजे नौगई महिंद्रा एजेंसी के पास जमीनी विवाद को लेकर फावड़ा व टांगी चली। परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से महिंद्रा एजेंसी के मालिक से अवैध कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। परिजनों ने कहा कि हमारे कब्जे के जमीन पर महिंद्रा एजेंसी के मालिक देवेंद्र सिंह जबरजस्ती कब्जा करने जा रहे थे। मौके पर खड़े होकर खुद एजेंसी मालिक देवेंद्र सिंह खुदाई करवा रहे थे। जिसकी जानकारी लगते ही हम लोग भी मौके से पहुंचकर काम बंद करवाने को कहा तो वहीं पर मौजूद फावड़े से देवेंद्र सिंह ने तेजबली पाल के उपर हमला कर दिया। जिससे लहूलुहान तेजबली पाल का सिर फट गया जिससे वह जमीन पर गिर गए।

 

घायल तेजबली पाल को जमीन पर लहूलुहान देखकर रोड से गुजर रहे समाजसेवी भास्कर मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए। श्री मिश्रा ने परिजनों से मिलकर मामले के संबंध में जानकारी लेते हुए खुटार चौकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर मौजूद श्री मिश्रा ने देखा कि पुलिस को आने में देर हो रही है तो उन्होंने एक आटो वाहन मंगाकर घायल तेजबली पाल को हॉस्पिटल भिजवाया। थोड़ी देर बाद मौके पर खुटार चौकी पुलिस की हंड्रेड डायल भी पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। गौरतलब हो कि समाजसेवी व सिंगरौली डेमोक्रेटिक फ्रंट के राष्ट्रीय संयोजक श्री मिश्रा के सहयोग से जमीन पर अधमरे हाल में पड़े घायल पाल की जान बचाई जा सकी।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV