बिना प्राणवायु के जीवन संभव नहीं हमें ही करना होगा उपाय: सुब्रत कुमार

वैढ़न,सिंगरौली। एनसीएल क्षेत्र में सुरक्षा एवं अग्नि सुरक्षा के लिए अपनी सेवाएं देते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान सामाजिक कार्यों में भी आगे आते हैं समाजिक सरोकार से जुड़े मामले हो या फिर पर्यावरण संरक्षण बल कमांडेंट सहित सभी जवान सदैव तत्पर रहते हैं।
पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी निभाते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनसीएल सिंगरौली श्री सुब्रत कुमार झा ,कमांडेंट / एनसीएल सिंगरौली के मार्गदर्शन में एक पौधा एक जीवन का संकल्प को लेते हुए केंद्रीय विद्यालय जयंत के प्रांगण में प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए बृहद तौर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।
जिसमें श्री योगेश कुमार पांडे, प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय जयंत, श्री आदित्य कुमार, सहायक कमांडेंट / अग्नि, श्री प्रमोद कुमार श्रीवास्तव , उप प्रधानाचार्य, श्री राजेश कुमार पाल, खेल अध्यापक केंद्रीय विद्यालय जयंत की गरिमामय उपस्थिति रही तथा विद्यालय के बच्चों को प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए उनकी जिम्मेवारी से अभिभूत एवं वृक्षारोपण करने तथा वृक्षों को बचाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिसमें केंद्रीय विद्यालय जयंत के अध्यापक एवं छात्र तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनसीएल सिंगरौली के अधिकारी तथा अन्य कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।