मध्य प्रदेश

शिखर योजना, पुलिस लर्निग सेंटर का हुआ शुभारम्भ

वैढ़न,सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी की पहल में दिनांक 10.07.2023 को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिये शिखर योजना का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में बने पुलिस लर्निग सेंटर में किया गया। शिखर योजना शुभारम्भ के अवसर पर श्री मो. यूसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली, श्री शिवकुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री राजाराम धाकड, उप पुलिस अधीक्षक अजाक, श्री उपेन्द्र सिंह यादव, श्री आशीष तिवारी, सूबेदार, सउनि सुरेन्द्र पाण्डेय एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे पुलिस परिवार एवं जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्रायें एवं मीडिया पत्रकारगण उपस्थित रहें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पुलिस अधीक्षक की इस पहल से पुलिस परिवार के बच्चो एवं जिले के अन्य प्रतिभागियों को अवगत कराते हुये एवं इस उत्कृष्ट पहल के बारे मे विस्तृत से बताया गया। जिला स्तर पर ‘शिखर योजना के तहत कोचिंग क्लासेस जिसमें पुलिस परिवार के बच्चो एवं जिले के अन्य प्रतिभागियों को प्रतियोगी परीक्षाओ हेतु नि:शुल्क मार्गदर्शन व कोचिंग प्रदान की जायेगी।


उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी जहॉ भी पदस्थ रहे है, उनके द्वारा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले पुलिस परिवार के बच्चों को प्रोत्साहित करते हुये एवं फ्री कोंचिंग क्लासेस के माध्यम से लगभग आधा सैकडे बच्चें विभिन्न इकाईयों में भर्ती होकर कार्यरत है। पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी के द्वारा शिखर योजना शुभारम्भ कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगो को संबोधित किया गया एवं उपस्थित बच्चों से हाल चाल लिया जाकर एवं उनके कैरियर में निश्चित किये गये एम (लक्ष्य) के बारे में पूछा जाकर उन्हे आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। पुलिस अधीक्षक नें कहा कि पुलिस परिवार के बच्चे हैं जो दूर शहरों में रहकर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करते हैं एवं भारी-भरकम फीस भी कोचिंग संस्थानों को देते हैं। इसके लिये पुलिस परिवार कल्याण के लिये पुलिस लाइन में ही छात्र-छात्रायें प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए शिखर योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क इंडोर-आउटडोर कोचिंग क्लासेस नियमित रूप से चलाई जायेगी। पुलिस अधीक्षक नें कहा कि उक्त लर्निग सेंटर में पुलिस परिवार के बच्चों के साथ में जिले के आम नागरिको के बच्चे जो प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं वह भी शामिल होकर अपने लक्ष्य के शिखर तक पहुचकर इस योजना को सफल बनायेगे।

पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी नें कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का मूल मंत्र ”जुनून और जज्बा। किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए सबसे आवश्यक है परिश्रम और लगन. इसके अलावा ईश्वर और खुद पर विश्वास। पुलिस अधीक्षक नें मोटिवेशन स्पीच के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को विभिन्न उदाहरण पेश किये गये। पुलिस अधीक्षक नें स्वयं अपने सफल होने का राज सभी से साझा किया गया। जीवन में दृढ निश्चिय और परिश्रम ही सफलता है बताया गया।

पुलिस की शिखर योजना में प्रतिभागियों के लिये किये जायेगे हरसंभव प्रयास: पुलिस अधीक्षक नें कहा कि इस योजना के क्रिन्यावयन एवं प्रभावी ढंग से इसके संचालन के लिये प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयार कर रहे बच्चों के लिये हर वह सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी, जिसकी आवश्यकता होगी। विभिन्न कोचिंग संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर नोट्स तथा किताबे उपलब्ध करा दी जायेगी।
मोटिवेशन की सुविध: पुलिस लाइब्रेरी में पढ़ाई लिखाई के साथ आध्यात्मिक किताबों और कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी से संबंधित सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थानों के एजूकेशनल नोट्स एवं महत्वपूर्ण किताबों को रखा जायेगा, जिसका लाभ पुलिस परिवार के बच्चों के साथ नगर के ऐसे बच्चे जो कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें भी मिलेगा, इसके लिए सप्ताह में एक बार विभाग के विभिन्न युवा पुलिस अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा यहां आकर मार्गदर्शन भी बच्चों को प्रदान किया जाएगा।

नियमित संचालित होगी इंडोर-आउटडोर की क्लासेस : पुलिस अधीक्षक नें बताया कि पुलिस लाईन परिसर में इंडोर क्लासेस के माध्यम से कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर बच्चों एवं युवाओं को रक्षा बलों में भर्ती के लिए एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी), सिविल सेवाओं के लिए यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) परीक्षाओं, विभिन्न संगठनों, विभागों में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) परीक्षा जैसी परीक्षाओं की तैयारी कराई जायेगी। साथ ही प्रात: एवं शाम कालीन आउटडोर के माध्यम से फिजिकल ट्रेनिंग में भर्ती से संबंधित सभी प्रकार के इंवेट की तैयारी कराई जायेगी। पुलिस अधीक्षक की इस शिखर योजना में जिले के प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे युवाओं नें इस योजना में जुडने तथा योजना को प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन हेतु आंगे आये।

पुलिस अधीक्षक की शिखर योजना हो रही सराहना: पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी की इस नवीन पहल ”शिखर योजना” की युवाओं ने काफी सराहना की गई एवं इस योजना में जुडकर स्वयं को लभान्वित करने तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयार कर रहे युवाओं को सहयोग करने की बात कही गई। उपस्थित युवओं नें पुलिस अधीक्षक से बताया गया कि वह इस योजना से जुडकर प्रतियोगी परिक्षाओं से संबंधित आवश्यक ग्रुप बनाया जाकर चर्चा की जायेगी, टेस्ट लिये जायेगे, एजूकेशनल मटेरियल एवं नोट्स को साझा करना इत्यादि के बारे में बताया गया।

युवाओं नें पुलिस अधीक्षक से किये प्रश्न: युवओ के द्वारा अपने-अपने शैक्षणिक योग्यता के बारे में विस्तृत से बताया गया एवं लक्ष्य के बारे में चर्चा कर उस शिखर तक पहुचने के लिये प्रश्न किया गया, जिसे पुलिस अधीक्षक के द्वारा उत्तर के माध्यम से आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। अंत में पुलिस अधीक्षक के द्वारा शिखर योजना के शुभारंभ में उपस्थित छात्र-छात्राओं को उनके लक्ष्य अनुसार कम्पटीशन की तैयारी करने तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी गई।

यह समाचार पढिए

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV